Noida News: किसानों ने 30 जुलाई को प्राधिकरण कार्यालय पर संपूर्ण तालाबंदी का किया एलान
भारतीय किसान यूनियन मंच ने 30 जुलाई से नोएडा प्राधिकरण के बाहर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है। किसानों ने प्राधिकरण कार्यालय की संपूर्ण तालाबंदी करने का भी एलान किया है। यह निर्णय 81 गांवों के किसानों की मांगों को पूरा न करने के विरोध में लिया गया है। किसानों की प्रमुख मांगों में आबादी का सर्वे और मुआवजा राशि का वितरण शामिल है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। भारतीय किसान यूनियन मंच की सुल्तानपुर गांव में पंचायत हुई। पंचायत में किसानों ने 30 जुलाई से नोएडा प्राधिकरण के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा करते हुए संपूर्ण तालाबंदी करने का ऐलान किया। यह जानकारी मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने दी।
सुल्तानपुर गांव में पंचायत की अध्यक्षता परमानंद त्यागी और मंच का संचालन गौतम लोहिया ने किया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को अंतिम चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि 30 जूलाई तक 81 गांवों के किसानों के जो कार्य करने का वादा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया था उसको पूरा करें। ऐसा नहीं होने पर 30 जुलाई को प्राधिकरण कार्यालय की संपूर्ण तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। अब अधिकारियों को निर्णय लेना है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने बताया कि पूर्व में गांव याकूबपुर और गांव गेझा तिलपताबाद के किसानों की आबादी के सर्वे का कार्य कर लिया गया था और किसानों के सामने सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक की आबादी के सर्वे की रिपोर्ट से दोनों गांव के किसान संतुष्ट नहीं थे। गांवों के किसानों की आबादी का सर्वे खसरा वार किया जाए। न्यायालय के आदेशानुसार मुआवजा राशि के चेक वितरित किए जाएं। किसानों की मांगों को 30 जुलाई से पहले पूरा नहीं करने पर धरना और तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।
इस दौरान भाकियू मंच के संरक्षक चरण सिंह प्रधान, सूरज प्रधान, महानगर अध्यक्ष डीपी चौहान, सुरेंद्र प्रधान, सह प्रवक्ता गौतम लोहिया, मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, रामनाथ त्यागी, नरेंद्र त्यागी, डा. सोमदेव त्यागी, रामदास त्यागी, सागर नंबरदार, गजेंद्र बैसोया, सरजीत खारी, फिरे चौहान, प्रिंस भाटी, विमल त्यागी, लाल सिंह, मुनेश प्रधान, राहुल पवार, उमंग शर्मा, अमित बैसोया, रिंकू यादव, सोनू लोहिया, ऐके बसोया, दानिश सैफी, सुरेंद्र वशिष्ठ, रहीसुद्दीन, लोकेश चौहान, लाल सिंह चौहान और अन्य मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।