ग्रेटर नोएडा: आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने पकड़ी 30 लाख की अवैध शराब, चंडीगढ़ से बिहार भेजी जा रही थी खेप
गौतमबुद्ध की दादरी कोतवाली क्षेत्र में जांच के दौरान आबकारी विभाग और पुलिस ने मिलकर कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। यह शराब चंडीगढ़ से बिहार भेजी जा रही थी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध की दादरी कोतवाली क्षेत्र में जांच के दौरान आबकारी विभाग और पुलिस ने मिलकर कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। यह शराब चंडीगढ़ से बिहार भेजी जा रही थी।
जांच के दौरान ट्रक को छोड़कर शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक और माल को जब्त कर लिया है और आरोपितों को तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कम उम्र की लड़कियां परोस रहीं शराब, सूचना पर दिल्ली पुलिस ने हुक्का बार में मारी रेड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।