Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Encounter: फैक्ट्री के गोदाम से सामान चोरी करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 08:18 AM (IST)

    नोएडा के ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया जिसकी पहचान इमरान के रूप में हुई है। इमरान और उसके साथियों ने मिलकर एक फैक्ट्री के गोदाम से एल्युमिनियम के फ्रेम चोरी किए थे। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।

    जागरण संवाददाता ,ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। आरोपित की पहचान जिला बिजनौर गांव हकीकतपुर के इमरान के रूप में हुई है। बदमाश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर फेज दो स्थित एक फैक्ट्री के गोदाम से एल्युमिनियम के छोटे-बड़े फ्रेम चोरी किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बदमाश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। इकोटेक-3 पुलिस यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत डूब क्षेत्र- पुस्ता रोड कुलेसरा में पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी लखनावली गांव की तरफ से एक व्यक्ति रिक्शा पर सामान लादे हुए आता दिखाई दिया।

    पुलिस टीम को पेट्रोलिंग करता देख उक्त व्यक्ति पुस्ता रोड से नीचे लिंक रोड पर रेहड़ा लेकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस के पीछा करने पर उसने फायरिंग करदी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

    पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसने दो दिन पहले अपने तो साथी हरदोई गांव द्वार नगला व जिला हमीरपुर के हुसैना गांव निवासी कन्हैया के साथ मिलकर एक प्राइवेट फैक्ट्री के गोदाम से सामान चोरी किया था। पुलिस दोनों गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है।