Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा एयरपोर्ट उद्घाटन को तैयार, बस सेवा का है इंतजार; एसपीवी का गठन अभी तक नहीं

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने वाला है पर ई-बसों का संचालन अभी भी शुरू नहीं हुआ है। 500 ई-बसों की योजना में देरी हो रही है क्योंकि बुनियादी ढांचा तैयार नहीं है। यमुना प्राधिकरण एयरपोर्ट को अपने रूट में शामिल करने की तैयारी कर रहा है। नोएडा ग्रेटर नोएडा और यीडा में परिवहन सेवा को बेहतर बनाने के लिए यह योजना बनाई गई थी।

    Hero Image
    नोएडा एयरपोर्ट उद्घाटन को तैयार, बस सेवा का इंतजार।

    जागरण सांवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि तय हो चुकी है। जिले में अभी तक ई बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। जिले में पांच सौ ई बसें संचालित करने की योजना देरी से चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक बस संचालन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तक तैयार नहीं हो पाया है। ई बसोंं का संचालन कराने के लिए स्पेशल परपज व्हीकल एसपीवी कंपनी का गठन भी नहीं हो पाया है। वहीं यमुना प्राधिकरण नोएडा एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए अपने रूट में इसे प्रमुखता से शामिल करने की तैयारी कर रहा है।

    नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में परिवहन सेवा की कमी को दूर करने के लिए पांच सौ ई बसोंं के संचालन की योजना तैयार की गई थी।

    इसके लिए नोएडा प्राधिकरण को नोडल बनाया गया। तीनों प्राधिकरण से स्वीकृति के बावजूद अभी तक एसपीवी का गठन नहीं हो पाया है। बसों के संचालन के लिए स्टैंड, ई चार्जिंग स्टेशन को लेकर भी अभी तक कुछ काम नहीं हुआ है।

    पांच सौ ई बसोंं में से नोएडा में 300 व ग्रेटर नोएडा व यीडा क्षेत्र में सौ-सौ बसों का संचालन प्रस्तावित है। इसके लिए 25 रूट प्रस्तावित हैं। इसमें 15 रूट नोएडा, सात ग्रेटर नोएडा और तीन यीडा क्षेत्र के लिए हैं।

    675 करोड़ की इस परियोजना मेंं अब बसोंं को अलग-अगल चरणों में संचालित करने पर विचार हो रहा है। शासन स्तर वे बस सेवा संचालित करने के लिए पहले ही दो कंपनी ट्रेवल टाइम मोबिलिटी इंडिया प्रा. लि. और डेलबस मोबिलिटी का चयन हो चुका है। एसपीवी का नाम जीबीएन ग्रीन ट्रांसपोर्ट लि. भी तय हो चुका है। यह तीनों प्राधिकरण की संयुक्त एसपीवी होगी।

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि रूट पर यात्रियों की पर्याप्त संख्या न मिलने पर तीनों प्राधिकरण को बस संचालन का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। इसलिए बस सेवा शुरू करने से पहले अध्ययन कराया जाएगा।

    वहीं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 30 अक्टूबर को प्रस्तावित उद्घाटन के 45 दिनों के अंदर विमान सेवा शुरू हो जाएगी। इससे यात्रियों के नोएडा एयरपोर्ट तक आवाजाही के लिए परिवहन सेवा की सबसे अधिक जरूरत होगी। इसे देखते हुए यमुना

    प्राधिकरण अपने ई बस रूट में एयरपोर्ट को शामिल करने की तैयारी कर रहा है। यीडा के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा आदि के बीच यात्रियों की आवाजाही आसान करने के लिए यीडा क्षेत्र में ई बसोंं के रूट का प्रारंभ बिंदु नोएडा एयरपोर्ट रखा जाएगा। इससे यात्रियों को बसों के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।