Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: ड्रीम लैंड बिल्डर के मालिक पवन भड़ाना ने की खुदकुशी, सामने आ रही ये वजह

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 02:23 PM (IST)

    नोएडा के फेज से सोमवार सुबह बड़ी खबर आई है। नोएडा फेज-2 थाना इलाके के सेक्टर-93 में रहने वाले ड्रीम लैंड बिल्डर के मालिक पवन भड़ाना ने खुदकुशी कर ली है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि उन्होंने कैसे आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से परेशान चल रहे थे और इसी के चलते उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

    Hero Image
    ड्रीम लैंड बिल्डर के मालिक पवन भड़ाना ने की आत्महत्या। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा के फेज से सोमवार सुबह बड़ी खबर आई है। नोएडा फेज-2 थाना इलाके के सेक्टर-93 में रहने वाले ड्रीम लैंड बिल्डर के मालिक पवन भड़ाना ने खुदकुशी कर ली है।

    सुबह सोकर उठे परिजन तो...

    नोएडा सेक्टर-93 स्थित पार्श्व नाथ प्रेस्टीज सोसायटी में रहने वाले ड्रीम लैंड के बिल्डर पवन भड़ाना ने रविवार रात अपने घर में फंंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। स्वजन जब सुबह सोकर उठे तो उन्हें आत्महत्या की जानकारी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी होने पर स्वजन इलाज के लिए आनन-फानन में उन्हें सेक्टर-110 स्थित यथार्थ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

    पुलिस मानसिक तनाव को बता रही कारण

    अस्पताल प्रबंधन से मिली सूचना पर पहुंची फेज-2 कोतवाली पुलिस शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिल्डर अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ सोसायटी में रहते थे।

    पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका है कि मानसिक तनाव के कारण बिल्डर ने खुदकुशी की है। पुलिस परिवारवालों से पूछताछ कर रही है।