Move to Jagran APP

Noida: दर्द से कराहती महिला को डॉक्टरों ने भटकाया, अस्पताल के एक से दूसरे बिल्डिंग में चक्कर काटते रहे परिजन

नोएडा के जिला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दर्द से कराह रही एक महिला को डॉक्टरों ने इंजेक्शन लगाकर अस्पताल की नई बिल्डिंग भेज दिया जहां पर इलाज के लिए समुचित व्यवस्था नहीं थी।

By MOHD BilalEdited By: Shyamji TiwariPublished: Thu, 02 Feb 2023 08:27 PM (IST)Updated: Thu, 02 Feb 2023 08:27 PM (IST)
दर्द से कराहती महिला को डॉक्टरों ने भटकाया

नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां दर्द से कराह रही महिला को इंजेक्शन लगाकर स्वास्थ्यकर्मियों ने सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में जाने को कह दिया, जहां अबतक इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है। स्वजन किसी तरह महिला को इलाज के लिए अस्पताल की नई बिल्डिंग में लेकर पहुंचे, यहां महिला की हालत और बिगड़ गई।

loksabha election banner

हालत बिगड़ने पर सफदरजंग अस्पताल रेफर

आनन-फानन में दर्द निवारक इंजेक्शन लगाकर महिला को एंबुलेंस के जरिये दिल्ली स्थित सफदरजंग रेफर कर किया गया। 22 वर्षीय रिंकी मामूरा में परिवार के साथ रहती है। स्वजन ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे सीने और कमर में दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे।

इमरजेंसी में मौजूद महिला ने डाक्टर ने दर्द निवारक इंजेक्शन लगवाया। इस दौरान यहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने रेफर किए बिना ही अस्पताल की नई बिल्डिंग में जाने को कहा। दर्द से कराह रही महिला को अस्पताल लेकर पहुंचते, इससे पहले ही उसकी तबीयत और बिगड़ गई।

यहां स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट ने दर्द निवारक इंजेक्शन लगवाया और महिला को एंबुलेंस से दिल्ली रेफर किया। सीएमएस ने पूरे मामले में ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को तलब कर स्पष्टीकरण मांगा है। कुछ दिन पूर्व में इसी तरह का मामला सामने आया था जिसमें इमरजेंसी के डाक्टरों ने दर्द से कराह रहे मरीजों को अस्पताल की नई बिल्डिंग भेज दिया था।

आपरेशन के लिए टरकाने का आरोप

सेक्टर-72 स्थित बसई गांव में रहने वाले रोशन कुमार ने बताया कि उनकी बुआ फूलकुमारी (30) का सड़क हादसे में घायल होने पर पैर टूट गया था। इलाज के करीब 15 दिन पहले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने प्लास्टर चढ़वाया। बृहस्पतिवार को डाक्टरों ने फ्रैक्चर पैर में प्लेट डालने के साथ आपरेशन करने की बात कही थी।

यह भी पढ़ेंNoida Crime: प्रॉपर्टी खरीद और वेबसाइट पर फर्जी मालिक बन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

इस दौरान प्लास्टर भी हटाया था, लेकिन बृहस्पतिवार को स्टाफ नर्स ने आपरेशन के लिए जरूरी बेहोशी का इंजेक्शन देने से मना कर दिया। उन्हें बताया कि मरीज को पहले से बीमारी के कारण इंजेक्शन नहीं दिया जा सकता। वहीं प्लास्टर चढ़ा होने के कारण खुजली होने पर मजबूरन प्लास्टर को तोड़ना पड़ा है। अब मरीज को दिल्ली ले जाने को कहा जा रहा है। डाक्टर जान बूझकर आपरेशन नहीं कर रहे हैं।

जिला अस्पताल के सीएमएस डा. पवन कुमार अरुण ने कहा कि मरीज को आंत में इंफेक्शन के कारण दर्द था। मरीज को इंजेक्शन और ड्रिप लगाकर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली रेफर किया गया था।

यह भी पढ़ें- Greater Noida: आग बुझाते समय फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर फटा, फैक्ट्री के 3 कर्मचारी घायल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.