नोएडा में डेंगू-मलेरिया का खतरा, प्राधिकरण सीईओ ने अधिकारियों को दिए रोकथाम के निर्देश
नोएडा में डेंगू-मलेरिया के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव रोकने जागरूकता अभियान चलाने और अस्पतालों में बेड व दवाइयों की व्यवस्था करने के आदेश दिए। सेक्टरों और गांवों में साफ-सफाई और एंटी लार्वा का छिड़काव करने पर जोर दिया गया।

जागरण संवाददाता, नोएडा। शहर में लंबे समय तक वर्षा होने और यमुना में बाढ़ के प्रकोप के कारण डेंगू / मलेरिया फैलने की संभावनाएं प्रबल हो गई है। इनकी रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए। इसको लेकर मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने समीक्षा बैठक ली।
इसमें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने अपने क्षेत्र में फोनरवा, आरडब्ल्यूए, एओए से अनुरोध करे कि वह अपने-अपने सेक्टरों एवं सोसायटी के विभिन्न घरों में सर्वे करा कूलरों / खाली गमलों / टायर इत्यादि में उचित साफ-सफाई कर जल भराव को रोकने के लिए अभियान चलाए।
समस्त सेक्टरों एवं गांव में डेंगू मलेरिया के रोकथाम के उपायों की जागरूकता फैलाने के लिए पंपलेट वितरित किया जाए। व्यापक स्तर पर जन सामान्य को जागरूक करने के लिए बीएसए, डीएमओ, सीएमओ, प्रधानाचार्य, अस्पताल में बैठक की जाए।
उनके स्टाफ के माध्यम से विभिन्न संस्थानों, स्कूलों, कालेजों में डेंगू मेलेरिया के रोकथाम के लिए बैठक कर आवश्यक सूचनाएं प्रदान की जाए। वाणिज्यिक / औद्योगिक / संस्थागत इत्यादि स्थानों पर प्राधिकरण के उच्च स्तर के
अधिकारियों की ओर से अपने कार्य क्षेत्रों की निगरानी कर साफ-सफाई का कार्य संपादित कराया जाने अभियान चलाए जाए। उद्यान विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त पार्क में झाडियों, पेड़ों व घास की कटाई / छंटाई कराई जाए। साथ ही अवशेष अपशिष्ट का समुचित निस्तारण किया
जाए। वर्क सर्किल अभियान चला कर अपने-अपने क्षेत्रों के खाली भूखंडों की सफाई एवं झाड़ियों / घास की कटाई / छंटाई कराएं। जल राव के स्थानों को चिह्नित कर प्रभावी रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए। सड़कों के गड्ढों को 15 दिवसों में भरा जाए। प्रत्येक गांव में अवर अभियंता की तैनाती की जाए, जो इसकी मॉनिटरिंग कर शीर्ष अधिकारियों की प्रतिदिन रिपोर्ट करे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठकर डेंगू मलेरिया के लिए अस्पतालों में बेड व मशीनरी को आरक्षित कराएं। दवाईयाें के उचित प्रबंध रखें जाए। प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग, डिजिटल होर्डिग लगाकर रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार किया जाए, डिजिटल वीडियों को प्रसारित कराया जाए।
इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, कृष्ण करूणेश, सतीश पाल, वंदना त्रिपााठी, ओएसडी महेन्द्र प्रसाद, डीपी सिंह, महाप्रबंधक (जल) आरपी सिंह, एसपी सिंह (जनस्वास्थ्य), अशोक कुमार अरोड़ा (सिविल), उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय कुमार रावल समेत अन्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।