Noida Dengue Cases: डेंगू को लेकर मलेरिया विभाग सख्त, नोटिस के बाद लार्वा मिला तो होगी कार्रवाई
Noida Dengue Cases डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर गौतमबुद्ध नगर मलेरिया विभाग सख्त रुख अपनाने की योजना बना रहा है। मच्छर का लार्वा मिलने पर अब कंपनी फैक्ट्री और घरों के मालिकों की खैर नहीं है। मच्छर का लार्वा मिलने पर विभाग सीधे FIR दर्ज कराएगा।

नोएडा, जागरण संवाददाता। गौतमबुद्ध नगर जिले में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर मलेरिया विभाग सख्त रुख अपनाने की योजना बना रहा है। मच्छर का लार्वा पालने वाली कंपनी, फैक्ट्री और घरों के मालिकों की अब खैर नहीं है। नोटिस जारी किए जाने के बाद भी मच्छर का लार्वा पनपता मिलता है तो विभाग सीधे एफआइआर दर्ज कराएगा। डेंगू के मरीजों का रिकार्ड छुपाना डाक्टर्स व अस्पतालों के लिए महंगा होगा। रिकार्ड नहीं भेजने वालों के निजी अस्पतालों के संचालकों और डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा का कहना है कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और अन्य मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से हर संभव कदम उठाए जाते हैं। जिन जगह पर डेंगू पाजीटिव मरीज सामने आते हैं। वहां एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिंग कराई जाती है। संदिग्धों की जांच कराई जाती है। राहत की बात यह है कि वर्तमान में एक मरीज अस्पताल में भर्ती है।
मच्छर का लार्वा पनपने की शिकायत पर होगी कार्रवाई
सेक्टर और सोसायटी से शिकायत आने पर विभागीय टीम निरीक्षण के लिए पहुंचती हैं। जांच के बाद मच्छर का लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया जाता है। इन जगह से जब दूसरी बार मच्छर का लार्वा पनपने की शिकायत आती है तो टीम को निरीक्षण के लिए भेजा जाता है। सुधार नहीं होने व दोबारा लार्वा मिलने की स्थिति में इनके विरुद्ध महामारी एक्ट की धारा 188 आइपीसी के तहत कार्रवाई की जाती है। अबतक एक भी व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर नहीं हुई है।
डेंगू के छह नए रोगी, संख्या बढ़कर 291
जिले में मंगलवार को बीते 24 घंटे में डेंगू के छह नए मरीज मिले हैं। डेंगू रोगियों की संख्या बढ़कर 291 हो गई है। एक मरीज अस्पताल में भर्ती है। वहीं बाकी मरीजों का इलाज घर पर चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।