Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के डे-केयर में बच्ची के साथ हैवानियत, मेड ने मासूम को दांत से काटा फिर जमीन पर पटका; सामने आया VIDEO

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 10:56 AM (IST)

    नोएडा के एक डे-केयर में 15 महीने की बच्ची के साथ घरेलू सहायिका द्वारा की गई क्रूरता का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में सहायिका बच्ची को काटती मारती और जमीन पर पटकती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस ने सहायिका को हिरासत में ले लिया है। दंपती ने बच्ची के शरीर पर निशान देखने के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक की थी जिसके बाद यह मामला सामने आया।

    Hero Image
    डे-केयर में बच्ची से बर्बरता का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा। फोटो- वीडियो ग्रैब सौ.- सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा के एक डे-केयर सेंटर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सेक्टर-142 स्थित डे-केयर में 15 महीने की मासूम बच्ची से मेड ने क्रूरता की हदें पार की हैं। पुलिस शिकायत मिलने पर तुरंत एक्शन लेते हुए निर्दयता करने वाली सहायिका को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उससे घटना की जानकारी की और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे सामने आई मेड की हैवानियत?

    सेक्टर-137 की एक सोसायटी में रहने वाले दंपती अपनी 15 माह की बच्ची को डे-केयर में भेजते थे। वहां घरेलू सहायिका उसकी देखभाल करती थी। वह दस दिन पहले ही डे-केयर में आई थी। दंपती ने बच्ची के पैर पर निशान देखकर डे-केयर की सीसीटीवी फुटेज चेक की। इसमें घरेलू सहायिका उससे निर्दयता करती नजर आई।

    इस आधार पर मासूम की मां ने थाने में संचालिका और घरेलू सहायिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। डीसीपी नोएडा जोन यमुना प्रसाद ने बताया कि बच्ची डे केयर में ढाई घंटे आती थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घरेलू सहायिका को हिरासत में लिया है।

    इस घटना के बाद ये सवाल उठता है कि कामकाजी दंपति के बच्चे डे-केयर सेंटर में कितना सुरक्षित हैं? जो माता-पिता अपने बच्चे को डे-केयर वालों के सहारे छोड़ जाते हैं वो वीडियो देखकर सहम गए हैं और घटना को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए सहायिका पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    देखें वीडियो: