नोएडा में सिलेंडर विस्फोट, चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग; फंसे 100 लोगों को निकाला गया सुरक्षित
नोएडा के नया गांव में एक चार मंजिला इमारत में गैस रिसाव के कारण सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इमारत की छत पर फंसे लगभग 100 लोगों को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बचाया। कुछ लोग रस्सी के सहारे कूदकर घायल हो गए। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। अधिकारीयों ने स्थिति का जायजा लिया।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नया गांव में मंगलवार देर रात 11.24 बजे चार मंजिला इमारत के पहले तल पर कमरे में गैस लीकेज के दौरान सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। घटना में इमारत की छत पर करीब सौ लोग फंस गए। शोर सुनकर आसपास के निवासी भी मदद के लिए दौड़ पड़े।
लोगों ने बाइक से फायर स्टेशन पहुंचकर आग की सूचना दी। इस बीच 25-30 लोग रस्सी से बराबर की छत पर कूद गए। इसमें चार-पांच लोग घायल हो गए। वहीं, अग्निशमनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से छत पर फंसे बाकी लोगों को हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से सकुशल नीचे उतार लिया। टीम ने दमकल की छह गाड़ियों की मदद से आग को काबू कर लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
चार मंजिला इमारत के हर तल पर 12 से 15 कमरे हैं। इनमें महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे, छात्र-छात्राएं और नौकरी पेशा करने वाले लोग रहते हैं। कमरों में कपड़े, बेड व अन्य सामान रखा हुआ था। सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि नंबर एक में बने इमारत में 150 से ज्यादा लोग रहते हैं।
रात 11:24 बजे पहले तल पर दुकानदार के कमरे में गैस लीकेज से आग लग गई। चंद सेकेंड में आग तेजी से फैली और धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। घटना से पहले दुकानदार की पत्नी खाना बना रही थी। चींख-पुकार सुनकर काफी लोग बाहर की तरफ दौड़े।
इस बीच बाहर निकलने के लिए सीढ़ियों के रास्ते पर धुआं भर गया था जिससे तीन तल के कमरों में रहने वाले 100 लोग छत पर पहुंच गए। दम घुटने पर कुछ लोग रस्सी के सहारे बराबर की छत पर कूद गए। इसमें पांच-छह लोगों को चोट लग गई। उन्हें पास में डाक्टरों के पास ले जाया गया।
फोन न मिलने पर लोग बाइक से फायर स्टेशन पहुंचे। वहां से अग्निशमनकर्मी दो गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के साथ रवाना हुए। सीएफओ प्रदीप चौबे और बाकी अग्निशमनकर्मियों को एंटी स्कोप गन से धुंआ बाहर निकाला और छत पर फंसे लोगों को नीचे उतारा।
अग्निशमन अधिकारियों ने बराबर की छत पर लोगों के कूदने की सूचना से इनकार किया है। वहीं, एक युवती के पैर में फैक्चर होने की बात भी सामने आई है।
सूचना पर दौड़े अधिकारी, डीसीपी ने लिया जायजा
चार मंजिला इमारत में छात्र-छात्राएं और अन्य लोगों के फंसे होने की सूचना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी और अन्य अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे।
इस बीच फेज-2 थाने की पुलिस भी थी। कुछ देर बाद सेंट्रल नोएडा जोन की एसीपी फर्स्ट भी पहुंची। तब तक अग्निशमन कर्मियों ने आग को पूर्णरूप से काबू कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।