Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: साइबर ठगों को बैंक खाते देने वाला फर्म मालिक गिरफ्तार, 12वीं पास के अकाउंट में आए थे 30 लाख

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 11:49 AM (IST)

    नोएडा पुलिस ने हरियाणा से एक 12वीं पास युवक को गिरफ्तार किया है जो साइबर ठगों को 2% कमीशन पर बैंक खाते मुहैया कराता था। इस युवक ने नोएडा में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर हुई 2.89 करोड़ की ठगी में भी बैंक खाता दिया था। पुलिस ने उसके खाते से जुड़े कर्नाटक और ओडिशा के दो अन्य मामलों का भी पता लगाया है।

    Hero Image
    साइबर थाना पुलिस की गिरफ्त में ठगी का आरोपित। सौ. मीडिया सेल

    जागरण संवाददाता, नोएडा। साइबर ठगों को दो प्रतिशत लाभ के लिए बैंक खाता देने वाले 12वीं पास फर्म मालिक को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने सोमवार को हरियाणा से काबू किया। उससे मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरमाद हुए।

    उसने नोएडा में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर हुई 2.89 करोड़ की ठगी में बैंक खाता मुहैया कराया था। इसके अलावा कर्नाटक व ओडिशा की दो ठगी में भी उसके खाते का उपयोग हुआ था। पुलिस उसके साथियों की पहचान और तलाश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में उगले कई राज

    एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि शातिर की पहचान फरीदाबाद के विष्णु एंक्लेव के नितेश कुमार प्रसाद के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया है कि वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से साइबर ठगाें के संपर्क में आया था।

    इस साल के शुरुआत में ही पैकेजिंग(डिब्बे बनाना) के काम के नाम पर फर्म खोली थी। इस फर्म के कोटक महिंद्रा बैंक के चालू खाते को साइबर ठगों को दो प्रतिशत लाभ पर दे दिया था। इसमें ठगी के छह लाख रुपये मंगाए थे।

    अन्य दो ठगी के 30 लाख रुपये भी खाते में आए थे। इससे उसको करीब 72 हजार रुपये कमीशन मिला था। पुलिस को खाते पर एनसीआरपी पोर्टल पर दो शिकायत मिली हैं। एक शिकायत कर्नाटक, जबकि दूसरी उड़ीसा से दर्ज है। पुलिस को पूछताछ में कई नाम का पता चला है। कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं। पुलिस इनके आधार पर जानकारी जुटा रही है।

    26 लाख रुपये कराए फ्रीज

    साइबर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि ठगी की रकम में से 26 लाख रुपये बैंक खातों में फ्रीज कराए जा चुके हैं। इस रकम को पीड़ित को वापस दिलाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही न्यायालय से आदेश कराकर रकम वापस लौटवाई जाएगी। उन्होंने ठगी की और रकम को फ्रीज कराने पर जोर दिया है।

    यह है मामला

    साइबर क्राइम थाने में 22 जुलाई को नोएडा के एक व्यक्ति ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर अपने साथ 2.89 करोड़ रुपये की ठगी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। ठगों ने खुद को एबाट वेल्थ कोलकाता (भारत) कंपनी का कर्मी बताकर संपर्क किया था। फिर 15 प्रतिशत से ज्यादा लाभ होने का झांसा देकर रकम ट्रांसफर कराई थी।