Noida Crime: हॉर्न बजाने से नाराज व्यापारी ने ट्रक चालक को मारी गोली, आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
नोएडा के सेक्टर-63 में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक दुग्ध व्यापारी ने ट्रक चालक को गोली मार दी। ट्रक चालक के बार-बार हॉर्न बजाने से नाराज होकर दुग्ध व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी जो ट्रक चालक के सिर में जा लगी। पुलिस ने आरोपित दुग्ध व्यापारी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में फॉर्च्यूनर लिजेंडर कार सवार दुग्ध व्यापारी ने बृहस्पतिवार रात को एक ट्रक चालक को अपनी लाइसेंसी पिस्टल गोली से मार दी। साइड मांगने के लिए ट्रक चालक के कई बार होर्न बजाने से दुग्ध व्यापारी नाराज हुआ था और दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ था।
बताया गया कि ट्रक चालक को डराने के लिए आरोपित दुग्ध व्यापारी ने गोली चलाई, जो ट्रक चालक के सिर में जा लगी। पुलिस ने आरोपित के शराब के नशे में होने की पुष्टि की है। दूसरे ट्रक के साथी चालक सुरजीत ने मुकदमा दर्ज कराया है। घायल ट्रक चालक बदायूं के भवनपुरा गांव का लालू प्रसाद है और उसका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित दुग्ध व्यापारी और उसके साथी को घटना के चार घंटे बाद ही एफएनजी रोड से दबोच लिया और उसकी कार भी जब्त की। आरोपित दुग्ध व्यापारी की पहचान बुलंदशहर गुलावठी के विकास कुमार और उसके साथी आंबेडकर नगर के ललित कुमार के रूप में हुई।
कार, पिस्टल और कारतूस बरामद
आरोपी के पास से कार, पिस्टल, 13 कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया। लालू नोएडा सेक्टर 67 में हल्दीराम का सामान उतारने आया था। उसके साथ दूसरे ट्रक में लालू के गांव का ही सुरजीत भी था। दोनों ट्रक आगे पीछे थे। आरोपित विकास कुमार दूध का काम करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।