Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्तेदार की हत्या के बाद 5 साल से फरार 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, STF नोएडा ने पंजाब से दबोचा

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:36 AM (IST)

    एसटीएफ नोएडा ने 50 हजार के इनामी शशांक बजाज को पंजाब से गिरफ्तार किया जो 5 साल से फरार था। उसने 2015 में बदायूं में रिश्तेदार सुभाष चंद शर्मा की हत्या की थी। आरोपी पुलिस कस्टडी से भाग गया था और उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को उसकी तलाश थी और उसे पंजाब में गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    एसटीएफ की गिरफ्त में शशांक बजाज। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, नोएडा। एसटीएफ नोएडा ने बदायूं में रिश्तेदार सुभाष चंद शर्मा की हत्या में पांच साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी शशांक बजाज को सोमवार दोपहर पंजाब के साहनेवाल एवं डेवाल रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपित पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था। टीमें उसकी तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि शशांक बजाज पीलीभीत में थाना कोतवाली के ग्राम जोगीपुर में रहता है। एक मई 2015 को आरोपित ने रिश्तेदार सुभाष चंद शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। रिश्तेदार सुभाष का बेटा दीपू मेंथाल का काम करता था।

    आरोपित के पिता ने छह लाख रुपये के मेंथाल ड्रम खरीदकर दिए थे। रेट बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया था। थाना कोतवाली में उसके खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। घटना के बाद आरोपित अपने पिता देश दीपक बजाज के साथ देहरादून भाग गया था।

    2015 में ही स्थानीय पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। 2019 में बदायूं जेल से पीलीभीत में ट्रांसफर होने के बाद आरोपित अस्पताल में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया था। उसके खिलाफ पीलीभीत में फिर मुकदमा दर्ज हुआ। तभी से एसटीएफ टीम उसे तलाश रही थी।

    टीम को उसकी लोकेशन पंजाब की मिली तो तुरंत सक्रियता दिखाकर वहां जाल बिछा दिया। आरोपित शशांक वहां किराए के कमरे में रह रहा था। पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार, उप निरीक्षक अक्षय पीके त्यागी समेत अन्य ने मौका पाकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    उनका कहना है कि आरोपित पर बदायूं के कोतवाली और देहरादून के राजपुर थाने में विभिन्न धारा के छह मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के बाद उसे अग्रिम कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया।