Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा के सील इलाकों के लोग घर पर मंगाए सब्जी, दूध व फल, ये रहे फोन नंबर

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Thu, 09 Apr 2020 02:40 PM (IST)

    Coronavirus हॉट-स्पॉट इलाकों में सब्जी और फल बेचने वालों की सूची जिला प्रशासन ने जारी की है। दुकानकारों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नोएडा-ग्रेटर नोएडा के सील इलाकों के लोग घर पर मंगाए सब्जी, दूध व फल, ये रहे फोन नंबर

    नोएडा, ऑनलाइन डेस्क। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते गौतमबुद्ध नगर जिले में 22 जगहों को हॉट-स्पॉट घोषित किया है। इन 22 जगहों को 12 कलस्टरों में बांटा गया है। इन कलस्टरों में सर्वे के लिए जिला प्रशासन ने 300 टीमें गठित की गई हैं। हॉट-स्पॉट इलाकों को सील करने के बाद किसी को भी न तो सोसायटी के अंदर जाने की इजाजत है और न ही बाहर आने की। लोगों की जरुरत की चीजों को मुहैया जिला प्रशासन करा रहा है। ऐसे में हॉट-स्पॉट इलाकों में सब्जी और फल बेचने वालों की सूची जिला प्रशासन ने जारी की है। डीएम के मुताबिक, ये दुकानदार  हॉट-स्पॉट सोसायटी के गेट पर मौजूद रहेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के ट्वीटर पर जारी की गई लिस्ट में उन सभी 22 हॉटस्पॉट के दुकानकारों के नाम और मोबाइल नंबर हैं जो आपको सब्जियां और फल देंगे। सुबह 10 बजे दुकानदार लोगों की सेवा के लिए उपस्थिति हो जाएंगे। 

    फल-सब्जी दुकानदारों की सूची मोबाइल नंबर के साथ

    1- नोएडा सेक्टर- 41

    दुकानदार का नाम- अकरम

    मोबाइल नंबर- 9599424382

    2-हाइड पार्क सेक्टर-78, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर-74

    दुकानदार का नाम- दीपक भाटी

    मोबाइल नंबर- 9716870001

    3-Lotus Boulevard सेक्टर 100

    दुकानदार का नाम- दीपक भाटी

    मोबाइल नंबर- 9716870001

    4-अल्फा-ए ग्रेटर नोएडा

    दुकानदार का नाम- मो. तारिक और अनिल

    मोबाइल नंबर- 9891020555, 9654207462

    5-nirala greenshire सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा और पतवारी गांव

    दुकानदार का नाम- इमरान

    मोबाइल नंबर- 8800257753, 9871524786

    6-logix blossom county sec 137, paras tierea sec 137 और वाजिदपुर गांव

    दुकानदार का नाम- काले चौधरी

    मोबाइल नंबर-9711361790

    7-ATS Dolce Zeta-1 ग्रेटर नोएडा

    दुकानदार का नाम- संजय और राजू

    मोबाइल नंबर- 9540978777, 9911451100

    8-ace golfshire society नोएडा सेक्टर-150

    दुकानदार का नाम- काले चौधरी

    मोबाइल नंबर-9711361790

    9-नोएडा सेक्टर-27 और सेक्टर- 28

    दुकानदार का नाम- वसीम सुबोध इमरान

    मोबाइल नंबर-9835969105

    10-ओमिक्रान-3, सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा

    दुकानदार का नाम- अनुज- 7835969105

    11-mehek residency achheja Greater Noida

    दुकानदार-मांगेराम शर्मा

    मोबाइल- 9958978331

    12-jaypee wish town sector sec 128, noida

    दुकानदार- सोमदत्त सैनी

    मोबाइल-9756566060

    13- नोएडा सेक्टर -44

    दुकानदार-मांगेराम शर्मा

    मोबाइल- 9005186805

    14-बिस्नोई गांव, पोस्ट दुजाना, दादरी

    दुकानदार- खालिद खान

    मोबाइल- 9069268425

    15- सेक्टर-37 नोएडा

    दुकानदार- सोमदत्त सैनी

    मोबाइल-9958978331, 9759945656

    16-घोड़ी बछेड़ा गांव

    दुकानदार- सोमदत्त सैनी

    मोबाइल-9958978331

    17-Stellar Mi Omicron-3, Greater noida

    दुकानदार- अनुज

    मोबाइल- 7835969105

    18- Palm Olypia gour city-2 Greater noida west sec 16

    दीपक भाटी- 9716870001

    19-सेक्टर-22 चौ़ड़ा गांव, नोएडा

    दुकानदार- राहुल

    मोबाइल-9810768657

    20- ग्रांट ओमैक्स सेक्टर 93 बी नोएडा

    दुकानदार- काले चौधरी

    मोबाइल- 9711361790

    21- सेक्टर-5, सेक्टर -8 और झुग्गी झोपड़ी

    दुकानदार-सलमान-

    मोबाइल- 9711473261

    22-designer park sector 62, noida

    दुकानदार-सलमान-

    मोबाइल- 9711473261

    8860032939, 112 नंबर पर करें फोन, घर पर पहुंचेगा सामान

    कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने शहर में हॉटस्पॉट को सील करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से ही शहर के लोगों में लॉकडाउन का डर देखने को मिला। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने एक विडियो संदेश जारी कर स्पष्ट कहा कि शहर में किसी भी तरह का पैनिक न फैलाए ।

    प्राधिकरण द्वारा जारी सेवाएं निरंतर रूप से जारी है। ऑनलाइन सर्विस जारी है। यदि किसी को ग्रासरी लेनी है वह प्राधिकरण की ओर से जारी हेल्प लाइन नंबर 8860032939 पर फोन या नोएडा एप के जरिए घर पर ही दवाएं व ग्रॉसरी का सामान मंगवा सकते है। यह नंबर लगातार आपकी सेवा में रहेगा। इस सेवा से एक हजार वेंडर्स को जोड़ा गया है। ऑनलाइन आर्डर करते ही सीधे लिंक वेंडर्स के पास कनेक्ट हो जाएगा। जिसके जरिए सामान होम डिलेवरी हो जाएगा। वहीं 112 नंबर पर कॉल करके भी आवश्यक सामान लोगों घरों में उपलब्ध कराया जाएगा।

    वहीं, नोएडा प्राधिकरण की सीईओ सीईओ ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि बुधवार को जो COVID-19 हॉटस्पॉट की सूची जारी की गई है उनमें 16-17 स्थान नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आते हैं। इन क्षेत्रों के लिए फलों और सब्जियों की होम डिलीवरी के लिए एक सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरे नोएडा को सेनिटाइज किया जा रहा है विशेष रुप से उन इलाकों को जो हॉटस्पॉट माना गया है।

    बता दें कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है, जो 15 अप्रैल को खोला जाना था। लेकिन, तब्लीगी जमातियों की वजह से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से स्थिति खराब हो गई। राज्य सरकार भी इस बात की समीक्षा कर रही है कि लॉकडाउन 15 अप्रैल को खोला जाए या आगे बढ़ाया जाए। इसी बीच बुधवार को सरकार ने अहम निर्णय लिया कि जहां छह या छह से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन्हें हॉट स्पॉट मानते हुए इलाके को सील कर दिया जाए।