Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादियों के सीजन में नोएडा की जनता का बज रहा बैंड, बैंक्वेट हॉल और मैरिज होम में पार्किंग नहीं; जाम से लोग त्रस्त

    By MOHD Bilal Edited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 06 Feb 2024 06:47 PM (IST)

    शहर के 25 बैंक्वेट हॉल सामुदायिक केंद्र मैरिज हॉल लॉन और फार्म हाउस में पार्किंग नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शादी के अलावा अन्य मांगलिक कार्यक्रम के कारण इन मैरिज हॉल के पास नो पार्किंग में वाहन खड़े होने के कारण ट्रैफिक जाम रहता है। शहर में ज्यादातर मैरिज हॉल में पार्किंग व्यवस्था नहीं बनी है।

    Hero Image
    सेक्टर 51 स्थित बैंक्वेट हाल के बाहर सड़क पर खड़ी कार।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। शहर के 25 बैंक्वेट हॉल, सामुदायिक केंद्र, मैरिज हॉल, लॉन और फार्म हाउस में पार्किंग नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शादी के अलावा अन्य मांगलिक कार्यक्रम के कारण इन मैरिज हॉल के पास नो पार्किंग में वाहन खड़े होने के कारण ट्रैफिक जाम रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में ज्यादातर मैरिज हॉल में पार्किंग व्यवस्था नहीं बनी है। सबसे ज्यादा खराब हालात सेक्टर-73 सर्फाबाद से सेक्टर-51 होशियारपुर कट तक के हैं। यहां अधिकांश मैरिज हॉल मुख्य मार्ग पर स्थित हैं। इन दिनों आए दिन शादियों से लेकर सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।

    पार्किंग की नहीं है व्यवस्था

    यहां पर वाहनों के खड़ा होने के लिए पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से लोग अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा करते है। इससे यहां से गुजरने वाले दूसरे चालकों को परेशानी होती है। वाहन चालक मार्ग पर घंटों जान में फंसते हैं। पिछले दो वर्षों में मैरिज हॉल संचालकों को नोटिस दिया गया था, लेकिन सुधार नहीं हुआ।

    नक्से की मंजूरी में ही पार्किंग व्यवस्था

    नियम है कि मैरिज होम का नक्शा स्वीकृत होने से पहले ही पार्किंग की व्यवस्था को देखा जाना चाहिए, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न न हो। विनियमित क्षेत्र में जो पार्किंग के मानक निर्धारित हैं, वह मैरिज होम संचालकों पर भी लागू होते हैं।

    पार्किंग न होने से ट्रैफिक जाम होना बड़ी समस्या है। इससे बैंड बाजा के इस मौसम में राहगीरों का बैंड बज रहा है। ऐसे में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि कैसे पार्किंग नहीं होने के बावजूद इनका नक्शा कैसे पास कर दिया गया।

    इन मैरिज के हॉल के बाहर स्थिति रहती है खराब

    • द अवध ग्रीन ग्रेटर नोएडा सिटी पार्क
    • द हैबिटेट क्लब सिटी पार्क ग्रेटर नोएडा
    • दा रॉयल हैबिटेट सेंटर सिटी पार्क
    • ग्राऊंड हैरिटेज रिसार्ट ग्रेटर नोएडा
    • लांग वुड ग्रीन बैंक्वेट हॉल ग्रेटर नोएडा
    • तिलपता फार्म हाउस ग्रेटर नोएडा
    • मिथिल बैंक्वेट हॉल सेक्टर-66 नोएडा
    • शंकुतत्लय बैंक्वेट हॉल दनकौर
    • धर्म वाटिका विवाह मंडप, सेक्टर-63 बहलोलपुर
    • उदयराम नेता जी मैरिज हॉल कासना
    • आनंदी होम मैरिज हॉल सेक्टर-51
    • नोएडा वेडिंग विला, सेक्टर-51
    • रामा बैंक्वेट हॉल होशियारपुर सेक्टर-52
    • पीके बैंक्वेट सेक्टर-104 नोएडा
    • विष्णु ग्रीन फार्म हाउस दादरी मार्ग
    • राजा-रानी फार्म हाउस छपरौला लालकुआं दादरी रोड
    • भगत पैलेस दादरी-बुलंदशहर रोड
    • कृष्णा फार्म हाउस दादरी-बुलंदशहर रोड
    • केएन गार्डन दादरी-बुलंदशहर रोड
    • मुखिया जी दादरी-लालकुआं रोड
    • चौधरी हरीओम बैंक्वेट हॉल दादरी-लालकुआं रोड
    • शुभम फार्म हाउस लालकुआं दादरी रोड मंडी के सामने
    • सूरज फार्म हाउस दादरी से लालकुआं रोड
    • टिटानिक फार्म हाउस छपरौला दादरी-लालकुआं रोड
    • गुलमर्ग गार्डन लालकुआं रोड

    नो पार्किंग में वाहन खड़े होने पर कार्रवाई होती है। बैंक्वेट हॉल संचालकों को सड़क पर वाहन नहीं पार्क करने को लेकर नोटिस दिया गया है। -अनिल यादव, डीसीपी ट्रैफिक, नोएडा