Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के बाल चिकित्सालय को 27 करोड़ से मिलेगी पानी रिसाव से छुट्टी, आईआईटी रुड़की ने भेजी एस्टीमेट रिपोर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 28 May 2025 10:53 AM (IST)

    नोएडा सेक्टर-30 के बाल चिकित्सालय में पानी रिसाव की समस्या को दूर करने के लिए आईआईटी रुड़की ने 27 करोड़ रुपये का एस्टीमेट भेजा है। राजकीय निर्माण निगम ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई। फोटो जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता,नोएडा। सेक्टर-30 के बाल चिकित्सालय में पानी रिसाव की समस्या दूर करने के लिए मरम्मत कार्य में 27 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने निरीक्षण के बाद राजकीय निर्माण निगम को अपनी रिपोर्ट भेजी है। वहां से बजट स्वीकृति के लिए रिपोर्ट शासन को दी गई है। लखनऊ से बजट मिलने के बाद काम शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2015 में राजकीय निर्माण निगम द्वारा बाल चिकित्सालय का निर्माण करीब 1200 करोड़ रुपये की लागत से हुआ था। शुभारंभ के कुछ वर्षों बाद ही बिल्डिंग के विभिन्न तल पर पानी का रिसाव होने लगा। प्रबंधन ने कई बार मेंटेनेंस कराया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

    अस्पताल के बेसमेंट में भरा रहता है पानी

    करीब पांच साल से संस्था, बिल्डिंग की मरम्मत के लिए शासन को पत्र लिख रहा था, लेकिन सीलन से अस्पताल में ऑपरेशन सहित अन्य इलाज प्रभावित हो रहा था। अब आईआईटी रुड़की की टीम ने संस्थान को 27 करोड़ के एस्टीमेट की रिपोर्ट दी है।

    शासन से बजट जारी करने की मांग

    अब संस्थान को शासन से निर्धारित राशि मिलने का इंतजार है। अस्पताल के बेसमेंट में पानी भरा रहता है। हालांकि, प्रबंधन ने काफी स्थिति में सुधार किया है। वहां जर्जर पिलर और दीवारों की मरम्मत कराने के बाद पेंटिंग का काम शुरू कर दिया है।

    निदेशक प्रो. डॉ. एके सिंह ने बताया कि आईआईटी रुड़की ने 27 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर राजकीय निर्माण निगम को भेजा है। शासन से बजट जारी करने की मांग की है। उच्च अधिकारियों से राशि मिलने के बाद निर्माण एजेंसी मरम्मत का काम शुरू करेगी।