Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida: कार की छत पर लेटकर स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल, कार्रवाई के लिए पुलिस कर रही आरोपी की पहचान

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 06:47 PM (IST)

    पुलिस की कार्रवाई के बावजूद शहर में स्टंटबाजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर स्टंटबाजी का एक वीडियो प्रसारित हुआ। 19 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवक कार की छत पर लेटकर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में कार का नंबर भी दिख रहा है।

    Hero Image
    नोएडी में कार की छत पर लेटकर स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल।

    नोएडा, जागरण संवाददाता। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद शहर में स्टंटबाजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर स्टंटबाजी का एक वीडियो प्रसारित हुआ। 19 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवक कार की छत पर लेटकर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में कार का नंबर भी दिख रहा है। आसपास से वाहन गुजर रहे हैं। रात के समय की घटना को किसी बाइक सवार राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके बाद इसके इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

    यूजर ने संबंधित वीडियो में यातायात और नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग कर स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

    युवक की पहचान की जा रही

    डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि नंबर के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है। कार्रवाई के लिए यातायात कर्मियों और संबंधित थाने की पुलिस को निर्देशित किया गया है।