Noida Fire: नोएडा में खड़ी गाड़ी में चिंगारी के बाद कार शोरूम में लगी भीषण आग, आठ गाड़ियां जली
नोएडा सेक्टर 63 के जे ब्लॉक में एक कार रिपेयरिंग शोरूम में मंगलवार रात आग लग गई। एक गाड़ी में चिंगारी के कारण आग तेजी से फैली और आठ गाड़ियां जल गईं। सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारियों ने दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन शोरूम में काफी सामान जल गया।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 63 स्थित जे ब्लाक में मंगलवार रात करीब 1:45 बजे कार रिपेयरिंग शोरूम में खड़ी एक गाड़ी से चिंगारी के बाद आग फैल गई। चंद सेकंड में आग की लपटे पहले और दूसरे तल से होते हुए ऑफिस तक पहुंच गई। इसमें आठ गाड़ियां जल गईं।
सूचना के बाद अग्निशमन अधिकारी दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मारुति के शोरूम में रिपेयरिंग का भी काम होता है। बीती रात कई गाड़ियां परिसर में खड़ी थीं। इसी बीच एक गाड़ी से चिंगारी से आग फैल गई। गनीमत रही कि शोरूम के अंदर लोग नहीं थे।
सुरक्षा गार्ड की सूचना पर सेक्टर 58 समेत अन्य दमकल स्टेशन से आठ गाड़ियों को रवाना किया गया। शोरूम के अंदर काफी धुआं भरने से अग्निशमन कर्मियों को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके लिए उन्होंने ब्रीदिंग एनालाइजर किट पहनकर आज को बुझाने का काम शुरू किया। सीएफओ के मुताबिक, आग से शोरूम में काफी सामान जल गया है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।