Bulldozer Action: नोएडा में 100 करोड़ की जमीन पर ताबड़तोड़ गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में अवैध निर्माण ध्वस्त
Bulldozer Action ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तालड़ा गांव में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 50 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया। कालोनाइजर अवैध कॉलोनी बनाने की कोशिश कर रहे थे जिनकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपये है। प्राधिकरण ने लोगों से जमीन खरीदने से पहले जानकारी लेने की अपील की है और अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से अधिसूचित क्षेत्र में अवैध कब्जे पर अतिक्रमण की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को अधिसूचित गांव तालड़ा में अवैध कब्जों पर प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया। करीब 50 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया है।
कालोनाइजर चारदीवारी बनाकर अवैध कॉलोनी काटने की कोशिश कर रहे थे। जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने अतिक्रमण करने वाले को चेतावनी दी है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र में अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसीईओ ने लोगों से भी अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि ग्राम तालड़ा के खसरा संख्या 270, 286 व 292 की जमीन प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में है।
अधिसूचित क्षेत्र में प्राधिकरण की अनुमति के बिना निर्माण नहीं किया जा सकता है। इसके बावजूद कालोनाइजर चोरी-छिपे प्लाटिंग कर रहे थे। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा।
सोमवार को महाप्रबंधक एके सिंह सहित ओएसडी रामनयन सिंह, वर्क सर्किल-आठ के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक रतिक, वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर प्रबंधक राकेश बाबू, स्वतंत्र वर्मा, मिथलेश कुमार व बृजेंद्र कुशवाहा, सहायक प्रबंधक डीपी श्रीवास्तव व राम किशन सहित परियोजना और भूलेख विभाग की टीम ने नोएडा पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। सुबह करीब सात बजे से कार्रवाई शुरू हुई और तीन घंटे तक चली। इस कार्रवाई में पांच जेसीबी और तीन डंपर का इस्तेमाल किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।