Noida: मॉडल मार्केट के रूप में विकसित होगा ब्रह्मपुत्रा बाजार, करोड़ों रुपये के खर्चें से होगा सुंदरीकरण
नोएडा प्राधिकरण ने अब शहर की अन्य बाजारों का सुंदरीकरण करने का फैसला लिया है शुरूआत सेक्टर-29 स्थित ब्रह्मपुत्र बाजार से की जा रही है। इसके लिए वर्क सर्किल दो व ईएंडएम दो संयुक्त रूप से बाजार को सुंदरीकरण के लिए काम करेगा तीन करोड़ रुपये का बजट खर्च करेगा। दुकानाें के बाहर वाक-वे का सारा टाइल्स उखाड़ कर ग्रेनाइट पत्थर लगाया जाएगा जो बाजार को आकर्षक लुक देगा।

नोएडा, जागरण संवाददाता। शहर के बाजारों का इस प्रकार से सुंदरीकरण किया जाए, जिसकी ओर लोग आकर्षित हो। घर से निकल बाजार में घूमने के लिए बाध्य हो। मौज मस्ती कर बाजार में खाएं पीये, खरीदारी करे, उसके बाद आराम से अपने घर लौट जाए।
इसके लिए जरूरी है कि बाजारों में ऐसा माहौल उपलब्ध जाए, जिससे लोग यहां पर आने के लिए आतुर रहे, कुछ देर ठहरे। इसी उद्देश्य के साथ नोएडा प्राधिकरण ने अब शहर की अन्य बाजारों का सुंदरीकरण करने का फैसला लिया है, शुरूआत सेक्टर-29 स्थित ब्रह्मपुत्र बाजार से की जा रही है।
तीन करोड़ रुपये का होगा खर्चा
ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-18 बाजार के बाहर किसी बाजार को मॉडल बाजार के रूप में विकसित करने का प्रयास करेगा। इसके लिए वर्क सर्किल दो व ईएंडएम दो संयुक्त रूप से बाजार को सुंदरीकरण के लिए काम करेगा, तीन करोड़ रुपये का बजट खर्च करेगा।
ईएंडएम दो वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल ने बताया कि बाजार के कोने में ट्रांसफार्मर लगा है, जिसे हटाकर किनारे पर रखा जाएगा। इसके अलावा आकर्षक बिजली के पोल का जाल बाजार के चारों ओर बिछाया जाएगा, जो बाजार को आकर्षक लुक देंगे। इस पर करीब 60 लाख रुपये का बजट खर्च होगा।
दुकानों का एक साइज का लगेगा बोर्ड
वर्क सर्किल विजय कुमार रावल ने बताया कि बाजार में जितनी भी दुकानें है, उन दुकानों का एक साइज का बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें वह अपने दुकान का नाम डिस्प्ले करेंगे। दुकानाें के बाहर वाक-वे का सारा टाइल्स उखाड़ कर ग्रेनाइट पत्थर लगाया जाएगा, जो बाजार को आकर्षक लुक देगा। जिस कोने से ट्रांसफार्मर हटाया जाएगा, उस जगह पर म्युजिकल फाउंटेन बनाया जाएगा।
फुटपाथ पर लगेंगे टाइल्स
फुटपाथ पर भी टाइल्स लगेंगे, वाक-वे व फुटपाथ के बीच ड्रेन का कवर किया जाएगा। लोगों के बैठने के लिए बाजार में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के चेयर लगेंगी, पत्थर के स्टूल बनाएं जाएंगे। बाजार के दोनों तरफ ऊपरी हिस्से में ब्रह्मपुत्र मार्केट लिखा जाएगा। सबसे अधिक आश्चर्य चकित करने वाली बात यह होगी कि बाजार पूरी तरह से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त होगा। बाजार से निकलने वाला कचरा उसी बाजार में निस्तारित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।