Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Plot Scheme: नोएडा में बनेंगी ऊंची-ऊंची इमारतें, नवरात्र से पहले कमर्शियल प्लॉट स्कीम निकलेगी अथॉरिटी

    Updated: Wed, 28 Aug 2024 11:02 AM (IST)

    नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-32 में खाली पड़ी जमीन पर दिल्ली के कनॉट प्लेस या दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर ऊंची-ऊंची इमारतों का निर्माण कराने जा रहा है। इस बार प्राधिकरण 200 300 वर्ग मीटर के छोटे प्लॉट नहीं बल्कि 20 से 40 हजार वर्ग मीटर या इससे अधिक तक के वाणिज्यिक प्लॉट को योजना में शामिल करेगा। इस योजना को नवरात्र से पहले लॉन्च किया जा सकता है।

    Hero Image
    नोएडा प्राधिकरण बड़े आकार के वाणिज्यिक प्लॉट योजना ला रहा है। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-32 में खाली पड़ी जमीन पर दिल्ली के कनॉट प्लेस या दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर ऊंची-ऊंची इमारतों का निर्माण कराया जा सकता है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण में अधिकारियों की बीच मंथन शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभावना जताई जा रही है कि नवरात्र से पहले प्राधिकरण का वाणिज्यिक विभाग कमर्शियल प्लॉट योजना को लॉन्च कर सकता है। इसमें इस बार 200, 300 वर्ग मीटर के छोटे प्लॉट नहीं, बल्कि 20 से 40 हजार वर्ग मीटर या इससे अधिक तक के वाणिज्यिक प्लॉट को योजना में शामिल किया जा सकता है।

    15 व्यावसायिक प्लॉटों की योजना होगी लॉन्च

    इसको लेकर मंगलवार को वाणिज्यिक विभाग अधिकारियों के साथ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री ने बैठक ली। उन्होंने बताया कि नवरात्र से पहले नोएडा प्राधिकरण 15 व्यावसायिक प्लॉटों की योजना लॉन्च करने जा रहा है। इसमें 200, 300 वर्ग मीटर ही नहीं, बल्कि 20 से 40 हजार वर्ग मीटर तक के बड़े प्लॉट भी योजना में शामिल होंगे, जिस पर शॉपिंग मॉल तक तैयार किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें-

    Noida Authority Plot Scheme 2024: नोएडा में घर बनाने का मौका, अथॉरिटी जल्द निकालेगी आवासीय प्लॉट योजना

    ई-नीलामी से होगा आवंटन

    इनका आवंटन ई-नीलामी के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि सेक्टर-62, 96, 97, 98, 105 आदि सेक्टर में संबंधित प्लॉट चिह्नित किए गए हैं। सेक्टर का व्यावसायिक आवंटन रेट उसका रिजर्व प्राइज होगा। आवेदक को प्लॉट लेने के लिए इससे अधिक कीमत की बोली लगानी होगी।

    योजना लाने के क्रम में प्लॉट के लिए जगह चिह्नित की गई है। अब आगे की प्रक्रिया पर काम शुरू होगा। उम्मीद है कि अगले माह प्लॉट योजना लाई जाएगी। प्रयास है कि योजना में और प्लॉट शामिल किए जाएं। इसके लिए जगह देखी जा रही है।

    पिछली योजना में खाली रह गए थे प्लॉट

    पिछले साल भी व्यावसायिक प्लॉटों की योजना लेकर आया था, लेकिन अधिकांश प्लॉट बिना बिके ही रह गए। अधिकारी भी मान रहे हैं कि प्लॉट की अधिक कीमत होने पर आवेदक आगे नहीं आए थे।

    इस बार फिर से प्रयास किया जा रहा है, तैयारी नोएडा प्राधिकरण में शुरू हो चुकी है। जल्द से जल्द व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन कराया जाए। प्राधिकरण अलग-अलग विकल्प पर विचार कर रहा है।