Noida News: एक ही विभाग में दो वरिष्ठ प्रबंधक की तैनाती से मचा हड़कंप, अधिकारियों ने कहा- गलती से हुआ
नोएडा प्राधिकरण में एक त्रुटिपूर्ण तैनाती का मामला सामने आया है। कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर दो अधिकारियों को एक ही विभाग का प्रभार सौंप दिया जबकि पहले से ही एक वरिष्ठ प्रबंधक उस पद पर कार्यरत है। इस आदेश के बाद प्राधिकरण में विवाद उत्पन्न हो गया और सोशल मीडिया पर यह आदेश वायरल हो गया। अधिकारियों ने इसे त्रुटिपूर्ण बताया है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। प्राधिकरण और विवाद का गहरा नाता है। इससे चाह कर भी अधिकारी पीछा नहीं छूटा पा रहे है। शुक्रवार की देर शाम कार्मिक विभाग से कार्यालय आदेश जारी होता है। इसमें कार्मिक विभाग में लंबे से से संबद्ध विद्युत यांत्रिकी विभाग प्रबंधक प्रदीप कुमार को जल खंड तीन के वरिष्ठ प्रबंधक का चार्ज सौंपा था है, लेकिन इसके साथ ही वर्क सर्किल पांच में तैनात सिविल विभाग के प्रबंधक दीपक कुमार को प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक एनटीसी, सिटी बस आपरेशन, बीओटी ब्राह्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।
यह तैनाती प्राधिकरण कार्यालय से निकलकर चर्चा का केंद्र्र बन गई। इधर उधर यह कार्यालय आदेश इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा, क्योंकि प्रबंधक के पद तैनात अधिकारी का अभी दो वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है। साथ ही जिस एनटीसी विभाग नवीन तैनाती दी गई।
उस विभाग में वरिष्ठ प्रबंधक विश्वास त्यागी के पास भी एनटीसी, सिटी बस आपरेशन, बीओटी ब्राह्य विभाग की जिम्मेदारी है। ऐेसे में सवाल खड़ा हो गया कि एक ही सर्किल में दो वरिष्ठ प्रबंधक की तैनाती कैसे हो सकती है, किसी एक का प्रभार खत्म होना चाहिए था, लेकिन उसे खत्म नहीं किया गया। बताया यह जाता है कि दीपक कुमार को प्रबंधक के पद पर तैनाती दी जानी थी, लेकिन उनके वरिष्ठ प्रबंधक का पत्र जारी हुआ है।
वरिष्ठ प्रबंधक विश्वास त्यागी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह त्रुटिवस हुआ है। सोमवार को सुधार हो जाएगा। जबकि अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने बताया कि यह आदेश लागू ही नहीं हुआ है, यह आदेश गलत जारी हुआ है, सोमवार को इसमें बदलाव होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।