Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: बिल्डरों पर नोएडा प्राधिकरण का शिकंजा कसना शुरू, 62 परियोजनाओं में बकाया का नोटिस किया जारी

    By Kundan TiwariEdited By: JP Yadav
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 09:45 AM (IST)

    Noida builder flat issues ग्रुप हाउसिंग विभाग के अधिकारियों की ओर से अब तक 30 बिल्डरों से बातचीत पूरी की जा चुकी है जो बकाया रकम देने को तैयार है। उधर बकाया राशि किस तरह से देंगे इसको लेकर मंथन जारी है।

    Hero Image
    नोटिस में मिलेगा 15 दिन का समय

    नोएडा, जागरण संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नाेएडा प्राधिकरण ने कुल 62 बिल्डरों परियोजनाओं पर बकाया जमा करने का नोटिस जारी किया है। प्राधिकरण ने साफ कहा कि पैसे जमा नहीं करने वाला डिफाल्टर बिल्डरों की संपत्ति जब्त की जाएगी। आरसी के जरिये वसूली की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल्डरों ने नहीं जमा कराया पैसा

    उधर, बिल्डरों का कहना है कि पैसा फ्लैट वाइस रजिस्ट्री या टावर वाइस लिया जा सकता है। जितना पैसा आता जाएगा रजिस्ट्री शुरू कर दी जाएगी। हालांकि कुछ बिल्डरों ने फ्लैट वाइस रजिस्ट्री के लिए फ्लैट खरीदाराें से एडवांस लेकर प्राधिकरण में पैसा जमा कराया है, जिनकी रजिस्ट्री कराने का काम शुरू कर दिया गया है।

    नोटिस में मिलेगा 15 दिन का समय

    नोएडा प्राधिकरण ग्रुप हाउसिंग ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि 62 बिल्डरों पर नौ हजार करोड़ रुपये बकाया है। वैसे कुल बकाया 12 हजार करोड़ रुपये का है। इसमें तीन हजार करोड़ रुपये एनसीएलटी में चल रहे मामलों के है। इस वसूली के लिए नए विकल्प देखे जाएंगे। नोटिस के तहत बिल्डर को 15 दिन का समय दिया जा रहा है। 15 दिन में बकाया जमा नहीं होने पर आरसी जारी की जाएगी। बकाया जमा नहीं करने वाले बिल्डर की प्रापर्टी को अटैच किया जाएगा। इसके बाद मुनादी और फिर नीलामी के जरिये वसूली की जाएगी।

    सर्वे के बाद सूची तैयार

    प्राधिकरण वसूली के लिए उन प्रापर्टी का आवंटन निरस्त कर सकता है जिन भूखंड पर बिल्डर ने अब तक निर्माण नहीं कराया है। इसके लिए टीमों की ओर से सर्वे कर एक सूची तैयार की जा रही है। इस वसूली में आम्रपाली, यूनिटेक, सुपरटेेक के मामलों को नहीं जोड़ा गया है क्योंकि उनके से अदालतों में मामले चल रहे हैं।