Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू होते ही 24 घंटे मिलेगी टैक्सी सुविधा; इस ऐप से होगी बुकिंग

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 29 May 2025 08:16 PM (IST)

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए उबर के साथ समझौता किया है। उबर ऐप आधारित टैक्सी यात्रियों को एयरपोर्ट लाने-ले जाने क ...और पढ़ें

    Hero Image
    नोएडा एयरपोर्ट जेवर पर उबर के साथ समझौता करते एनआईए के सीईओ । सौ. एयरपोर्ट प्रबंधन

    जागरण संवाददाता, जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है इसके संचालन से पहले एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बृहस्पतिवार को उबर के साथ समझौता किया है। समझौते के तहत उबर ऐप आधारित टैक्सी यात्रियों को एयरपोर्ट लाने ले जाने के लिए 24 घंटे सुविधा देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैक्सी की बुकिंग ऐप के माध्यम से करने के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट और आपात काल में टैक्सी के अंदर एसओएस बटन भी देगी,जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद और गुरूग्राम के अलावा आईजीआई एयरपोर्ट तक आवागमन को आसान बनाने के लिए उबर से समझौता किया गया है। इससे पहले दिसंबर में महिद्रा लाजिस्टिक्स मोबिलिटी ई-टैक्सी के लिए करार हो चुका है।

    उबर ऐप आधारित टैक्सी से दिल्ली एनसीआर से एयरपोर्ट आने जाने वाले यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सकेगी। बृहस्पतिवार को हुए समझौते के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा, हमारा लक्ष्य यात्रियों की यात्रा को घर से लेकर घर तक कुशल और आरामदायक बनाना है।

    उबर जैसी ऐप-आधारित टैक्सी सेवाओं की उपलब्धता यह सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण कदम है कि यात्रियों को सुविधाजनक, विश्वसनीय और सुरक्षित अंतिम मील परिवहन विकल्पों तक पहुँच मिले। एयरपोर्ट प्रबंधन ने कई राज्यों के साथ भी एयरपोर्ट से कनेक्टीविटी बढ़ाने के लिए समझौता फाइनल किया है जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट से सीधे उन राज्यों तक आवागमन के लिए बसे मिल सकें।