Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Airport में दिखेगी बनारस और हरिद्वार के घाटों की झलक, यात्रियों को होगा हवेली के आंगन जैसा अहसास

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से चल रहा है। टर्मिनल का डिजाइन बनारस और हरिद्वार के गंगा घाटों से प्रेरित है जिसमें यात्रियों को हवेली के आंगन जैसा अनुभव होगा। यहां आधुनिकता के साथ भारतीय संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा और पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन पर जोर दिया जा रहा है। स्विस तकनीक से बनी छत नदियों की लहरों का अहसास कराएगी।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 01 Jun 2025 10:03 AM (IST)
    Hero Image
    नोएडा एयरपोर्ट पर तैयार रनवे सौ. एयरपोर्ट प्रबंधन

    मनोज कुमार शर्मा, जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द उड़ाने शुरू करने के लिए तेजी से निर्माण कार्य पूरे कराए जा रहे हैं। उड़ाने के लिए सबसे अहम टर्मिनल का डिजाइन बनारस और हरिद्वार गंगा घाटों की तर्ज पर किया जा रहा है। निर्माण कार्य में जुटी एजेंसी ने टर्मिनल बिल्डिंग को अंदर और बाहर से मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है। यहां गंगा घाटों की तर्ज पर सीढ़ियां बनाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अंदर कोर्टयार्ड के हिस्से को हवेली के जैसे लुक दिया जा रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग के बाहरी हिस्से में विशेष तरीके के कपड़े का इस्तमाल कर छत बनाई जा रही हैं। इस कपड़े की खासियत है कि आग पानी और धूप से इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। स्विस कंपनी ने यह कपड़ा तैयार किया है मंबई में इसकी सिलाई कराने के बाद छत बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

    कई मायनों में खास होगा एयरपोर्ट

    नोएडा के जेवर में निर्माणाधीन एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अन्य एयरपोर्ट से कई मायनों में अलग है। एयरपोर्ट भारतीय कला एवं संस्कृति के साथ आधुनिकता संजोए टर्मिनल बिल्डिंग यात्रियों को आकृषित का केंद्र रहेगी।

    बिल्डिंग के बाहरी कोर्ट में तैयार हो रही सीढ़ियां बनारस और हरिद्वार के विश्व प्रसिद्ध गंगा घाटों से प्रेरित होंगी। इसके निर्माण में प्रदेश की संस्कृति और परंपराओं के अलावा आधुनिक सुविधाओं को शामिल किया जा रहा है।

    पेपर लेस रहेगा टर्मिनल

    यहां आने वाले यात्रियों को बाहर बनी छत नदियों की लहरें और प्रयागराज संगम की झलक का अहसास कराएंगी। इस सब के बावजूद एयरपोर्ट को पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन करने पर जोर दिया जा रहा है।

    टर्मिनल को ऐप आधारित टिकटिंग और चेक-इन के साथ पेपर लेस रखने पर भी काम किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने पिछले दिनों एयरपोर्ट के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के आदेश दिए थे।

    अंतिम चरण में एयरपोर्ट के सभी निर्माण कार्य

    एयरपोर्ट निर्माणकर्ता एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि रनवे और नेविगेशन सिस्टम का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है। टर्मिनल बिल्डिंग में लगाए जाने वाले 10 एयरोब्रिज,टैक्सी वे, एप्रन के अलावा टर्मिनल बिल्डिंग, विमानों के लिए ईंधन भंडार केंद्र, रनेवे की सुरक्षा ट्रैफिक कंट्रोल टावर अंतिम चरण में फिनिशिंग में चल रहा है।