Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Noida Airport से कब शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट? आ गया ताजा अपडेट; तीन बार टल चुकी है डेडलाइन

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:49 AM (IST)

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 15 नवंबर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने की संभावना है जबकि घरेलू और कार्गो सेवाएं सितंबर में शुरू हो सकती हैं। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। नागर विमानन महानिदेशालय से लाइसेंस मिलना बाकी है। मुख्य सचिव के निरीक्षण के बाद कार्यों में तेज़ी आई है। टर्मिनल बिल्डिंग का काम तेज़ी से चल रहा है। घरेलू और कार्गो टर्मिनल तैयार हैं।

    Hero Image
    इंडिगो की फ्लाइट का सफल ट्रायल पूरा किया जा चुका है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। तीन बार विमान सेवा शुरू होने की समय सीमा टलने बाद अब 15 नवंबर से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू हो सकती है। इससे पहले सितंबर में घरेलू व कार्गो सेवा शुरू हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट के शेष कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है। एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने के लिए ब्यूरो आफ सिविल एविएशन की टीम विभिन्न चरणों में सुरक्षा मानकों की जांच कर चुकी है। हालांकि अभी नागर विमानन महानिदेशालय से एयरोड्राेम लाइसेंस मिलना शेष है।

    पहले सितंबर से शुरू होनी थी उड़ान सेवा

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सितंबर में विमान सेवा शुरू करने की समय सीमा तय की गई थी, निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण इसे आगे बढ़ाकर अप्रैल 2025 कर दिया गया था, लेकिन 10 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में घरेलू विमान सेवा के लिए 15 मई व अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा के लिए 25 जून समय सीमा तय की गई। इसके बावजूद एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका।

    मई व जून में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने एयरपोर्ट के निर्माण की समीक्षा कर कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए थे। मुख्य सचिव के निरीक्षण के बाद कार्य में तेजी आई है। टर्मिनल बिल्डिंग का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। हालांकि रनवे, एटीसी टावर समेत अन्य कार्य लगभग पूरे हाे चुके हैं। शासन ने कार्यों की गति को तेजी दिलाने के लिए राकेश कुमार सिंह को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. का सीईओ बनाकर भेजा है।

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के नोडल अफसर एवं यीडा के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि 15 नवंबर से नोएडा एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू हो सकती है। घरेलू टर्मिनल व कार्गो टर्मिनल तैयार है। सितंबर में इनसे आपरेशन शुरू हो सकता है। हालांकि अंतिम निर्णय शासन स्तर से ही किया जाएगा।

    इन राज्यों के लिए शुरू होगी बस सेवा

    1334 हे. में बन रहे एयरपोर्ट से विमान सेवा की शुरुआत एक रनवे के साथ होगी। यात्रियों की एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. ने हरियाणा, उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के परिवहन निगम के साथ अनुबंध कर लिया है। एयरपोर्ट की शुरुआत के साथ ही इन राज्यों के प्रमुख शहरों से सीधे बस सेवा शुरू हो जाएगी।