नोएडा एयरपोर्ट के तीसरे चरण में पुनर्वासन स्कीम से पहले शुरू हुई 14 गांव की जनगणना, 21 सवाल पूछ रही टीमें
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे चरण में अधिग्रहित भूमि के प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए जनगणना शुरू हो गई है। टीमें 14 गांवों में किसानों से मिलकर 21 सवालों के जवाब ले रही हैं। पहले दिन 70 परिवारों की जनगणना हुई। इसी फीडबैक के आधार पर प्रशासक पुनर्वासन स्कीम तैयार करेंगे।

जागरण संवाददाता, जेवर। नाेएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे चरण में अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के प्रभावित परिवारों के पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन स्कीम तैयार करने के लिए जनगणना का काम सोमवार से शुरू कर दिया।
प्रभावित कुटुंबों से टीमें पूछे रहीं 21 सवाल
टीमें गांव-गांव पहुंच प्रभावित किसानों से संपर्क कर निर्धारित प्रारूप में 21 सवालों जानकारी लेते हुए फार्म भर रहे हैं। हांलाकि कुछ जगह लोगों ने जनगणना के कार्य का हल्का विरोध किया लेकिन बाद में सभी गांव में शांतिपूर्ण जनगणना का काम चलता रहा।
15 जून तक पूरा करना है काम
उपजिलाधिकारी न्यायिक व प्रभारी जनगणना अधिकारी विवेक भदौरिया ने बताया कि जेवर के 14 गांव रोही, बनवारीवास, पारोही, रामनेर, बंकापुर, चौरोली, ख्वाजपुर, थोरा, नीमका, दयानतपुर, साबौता, मुकीमपुर शिवारा, किशोरपुर व जेवर बांगर के किसानों की 1857 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है।
धारा 16 के तहत प्रशासक को पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन स्कीम तैयार करने के लिए सर्वेक्षण और सांख्यिकी गणना करानी होती है। टीमों को तहसील से स्टेशनरी देकर सुबह उनके कार्य क्षेत्र में भेजा गया।
सोमवार को सभी टीमों ने अपने निर्धारित गांव में जाकर जनगणना का काम शुरू कर दिया है। सोमवार शाम तक 70 परिवारों की जनगणना का काम पूरा कर लिया। पहला दिन होने की वजह से काम की रफ्तार कुछ धीमी रही लेकिन आने वाले समय में तेजी से काम पूरा किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।