Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Airport पर दुबई से आए क्रैश फायर टेंडर बुझाएंगे आग, जानिए क्या है इन गाड़ियों की खासियत

    नोएडा एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटनाओं से बचाव के लिए दुबई से विशेष क्रैश फायर टेंडर (सीएफटी) मंगाए गए हैं। ये वाहन मिनटों में आग पर काबू पाने में सक्षम हैं और सामान्य अग्निशमन वाहनों से अलग हैं। इनमें 12500 लीटर पानी और 1500 लीटर फोम की क्षमता है साथ ही बिजली की आग बुझाने के लिए डीसीपी प्रणाली भी है।

    By manoj kumar sharma Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:41 AM (IST)
    Hero Image
    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट फायर स्टेशन पर तैनात फायर टेंडर। सौ. यापल

    जागरण संवाददाता, जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन से पूर्व इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस किया जा रहा है । आपात स्थितियों विशेष रूप से विमानों में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए एयरपोर्ट पर दुबई से मंगाए गए क्रैश फायर टेंडर (सीएफटी) अत्यधिक विशिष्ट अग्निशमन वाहन तैनात किए गए हैं। जो आग या आपात स्थिति की सूचना प्राप्त करने के बाद तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिनटों में आग पर काबू पाने की क्षमता रखते हैं। एयरफील्ड क्रैश फायर टेंडर वाहन सामान्य अग्निशमन वाहनों से बिल्कुल अलग हैं इन अत्याधुनिक वाहनों को इस प्रकार से डिजाइन किया गया जो बड़ी घटना के समय बेहद कम समय में काबू पा सकें।

    एयरपोर्ट पर यात्रियों को बेहतर सुरक्षा देने के लिए दुबई की एयरफील्ड सीएफटी नैफको से मंगाई गई 6 वाहनों को एयरपोर्ट के फायर स्टेशन पर तैनात किया गया है। फायर स्टेशन एटीसी टावर के पास बनाया गया है जहां से रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा एटीसी टावर तक इनकों पहुंचने में लगभग एक से डेढ़ मिनट का समय लगेगा।

    अत्याधुनिक सूचना तंत्र के साथ मौके पर पहुंचने के साथ ही तुरंत घटना पर काबू पाने की क्षमता की दमकल गाड़ियों को मजबूत स्टील और एल्यूमीनियम से बनाया गया है जिसमें मजबूत जीआरपी मोल्डेड (ग्लास रीइंफोर्स्ड प्लास्टिक) बाहरी पैनलों लगाए गए हैं।

    जिससे इन वाहनों की घटना स्थल पर पहुंचने के लिए तेज रफ्तार गतिशीलता और उच्च जल,फोम क्षमता और भी दमदार बनाती है। इन वाहनों को चरम स्थितियों का सामना करने के लिए डिजायन किए गया हैं। जिससे ये विमान में लगी आग पर मिनटों में पहुंचकर उसे नियंत्रित कर सकते हैं।

    एनएफपीए 1901 स्वचालित एटीपी (जलीय प्रकार पालीफोम) फोम प्रणाली है जो तेजी से आग को काबू पाने में सक्षम है, साथ ही छत और बंपर मानिटर, फास्ट अटैक होज रील, साइड हैंड-लाइन, अंडरट्रक सुरक्षा नोजल और चालक दल की सुरक्षा के लिए केबिन डेल्यूज सिस्टम भी लगा है।

    बिजली से लगी आग पर ड्राई केमिकल पाउडर कर पा सकते है काबू

    बिजली से लगी आग पर सामान्य दमकल की गाड़ियां पानी के छिड़काव की वजह से काबू नहीं पा पाती है। लेकिन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस दमकल गाड़ी में एक डीसीपी (ड्राई केमिकल पाउडर) प्रणाली भी है, जो बिजली की आग पर प्रभावी है। जिससे उन्नत विद्युत प्रणालियों वाले आधुनिक विमानों को संभालने के लिए महत्वपूर्ण है।

    एयरपोर्ट पर तैनात दमकल की गाड़ियों की विशेषता

    • दमकल की इन गाड़ियों का वजन 39 टन है उन्नत तकनीकी की गतिशीलता के लिए 6 बाइ 6 ड्राइव वाली शक्तिशाली मशीनें हैं। 
    • इनमें 12500 लीटर तक की पानी की टंकियां 1500 लीटर तक के फोम टैंक हैं।
    • शक्तिशाली पंप 10000 लीटर प्रति मिनट तक दस बार दबाव की क्षमता आग पर पानी की बौछार करने में सक्षम हैं।