Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Airport ने आसान की गौतमबुद्ध नगर से लिए परिवहन सेवा की राह, लाखों निवासियों को होगा फायदा

    गौतमबुद्ध नगर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से परिवहन सेवाएं बेहतर होंगी। पड़ोसी राज्यों के शहरों के लिए सीधी बस सेवा मिलेगी जिससे लाखों निवासियों को फायदा होगा। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कई राज्यों के परिवहन निगमों से अनुबंध किया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी पर करोड़ों खर्च हुए हैं। टैक्सी सेवाओं के लिए भी समझौते किए गए हैं।

    By Arvind Mishra Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:35 PM (IST)
    Hero Image
    नोएडा एयरपोर्ट ने आसान की गौतमबुद्ध नगर से लिए परिवहन सेवा की राह।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। एनसीआर का हिस्स होने और प्रदेश की सबसे अधिक जीडीपी देने वाले जिला होने के बावजूद गौतमबुद्ध नगर परिवहन सेवा की जिस सुविधा से वर्षों से महरूम था, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण वह अगले कुछ माह में जिले में उपलब्ध होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतमबुद्ध नगर से सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों के प्रमुख शहरों के लिए सीधे बस सेवा उपलब्ध होगी। इस सुविधा का लाभ एयरपोर्ट के साथ जिले में रहने वाले लाखों लोगों को मिलेगा जो देश के विभिन्न हिस्सों से रोजगार के लिए यहां आकर बसे हैं। अपने मूल निवास जाने के लिए उन्हें आज भी दिल्ली और गाजियाबाद का रुख करना पड़ता है।

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में हैं। इस साल के अंत तक एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने की संभावना है। एयरपोर्ट की विकासकर्ता एवं संचालक कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि.(यापल) ने देश के पड़ोसी राज्यों के प्रमुख शहरों से यात्रियों को नोएडा एयरपोर्ट तक सफर आसान बनाने के लिए विभिन्न राज्यों के सड़क परिवहन निगम से अनुबंध किए हैं।

    इसमें उत्तराखंड, हरियाणा एवं दिल्ली परिवहन निगम के साथ अनुबंध कर लिया है। उत्तर प्रदेश व राजस्थान सड़क परिवहन निगम के साथ अनुबंध की प्रक्रिया चल रही है। इन राज्यों से परिवहन निगम की बसें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक यात्रियों को आवाजाही की सुविधा देंगे, लेकिन इसका फायदा जिले में रहने वाली लाखों की आबादी को भी होगा। गौतमबुद्ध नगर में परिवहन निगम का नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो है, लेकिन यहां से बस सेवा सीमित है।

    नोएडा से उत्तराखंड व दिल्ली के लिए बस सेवा उपलब्ध है, ग्रेटर नोएडा से दिल्ली समेत आसपास के जिलों के लिए ही बस सेवा उपलब्ध है। हालांकि यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते बिहार, उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश की बसें गुजरती हैं लेकिन इनका जिले के लोगों को खास फायदा नहीं है।

    एयरपोर्ट के लिए बस सेवा शुरू होने से हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों के गौतमबुद्ध नगर में बसे लोगों का सफर सुगम हो जाएगा।

    इन शहरों का सफर होगा आसान

    नोएडा एयरपोर्ट से हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, हल्द्वानी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़, पंचकुला, पलवल, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर आदि शहरों के लिए सीधे बस सेवा होगी।

    टैक्सी सेवा होगी मजबूत

    एयरपोर्ट यात्रियों की सुविधा के लिए यापल ने ओला, उबर, रैपिडो, महिंद्रा लाजिस्टिक आदि के साथ की समझौता किया है। इसे गौतमबुद्ध नगर में टैक्सी सेवा की राह भी आसान होगी।

    एयरपोर्ट के बराबर सड़क कनेक्टिविटी की लागत

    नोएडा एयरपोर्ट के लिए सड़क कनेक्टिविटी पर करोड़ों खर्च हुए है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी के लिए 31 किमी लंबा मार्ग बनाया गया है। इसे पर करीब तीन हजार करोड़ खर्च हुए हैं। गंगा एक्सप्रेसवे का लिंक एक्सप्रेसवे बनाने पर तकरीबन चार हजार करोड़ खर्च का अनुमान है। ईपीई व यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज बनाया जा रहा है। इस पर 220 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन कनेक्टिविटी से एयरपोर्ट की सड़क संपर्क मजबूत होगा।

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए मल्टी माडल ट्रांसपोर्ट प्लान तैयार किया गया है। विभिन्न राज्यों के परिवहन निगम से बस सेवा के लिए समझौता हुआ है। इन राज्यों से सीधे एयरपोर्ट के लिए बस सेवा उपलब्ध होगी। टैक्सी सेवा के लिए भी विभिन्न कंपनियों के साथ समझौते हुए हैं। यात्रियों की आवाजाही इससे आसान होगी। - शैलेंद्र भाटिया,नोडल अफसर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि.