Noida: बाइक पर ले जा रहे बाउंसर की मौत, दो पर हत्या का आरोप; होली के अगले दिन घर से उठी जवान बेटे की अर्थी
एक बाउंसर की हत्या करने का आरोप दो युवकों पर लगा है। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बृहस्पतिवार की सुबह जब घर से जवान बेटे की अर्थी उठी तो स्वजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

ग्रेटर नोएडा, संवाद सहयोगी। कस्बा निवासी एक बाउंसर की हत्या करने का आरोप दूसरे समुदाय के दो युवकों पर लगा है। शिकायत के आधार पर बुधवार की रात ही पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। मामला दो समुदायों के बीच होने व त्यौहार के कारण कस्बे में सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।
मौत के कारण नहीं चला पता
हालांकि, मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता नही चल सका है। पुलिस अब जांच के लिए मृतक का बिसरा भेजेगी, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके। ऊंची दनकौर निवासी मनीष शर्मा (23) दो भाइयों में छोटा था और कुछ माह पहले तक ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में बाउंसर के रूप में तैनात था। आरोप है कि बुधवार की देर शाम अपने दो दोस्तों के साथ कस्बा के गढ़ी मोहल्ला में उनके घर पर ही था।
बाइक पर बैठाकर ले रहे थे दो लोग
शिकायतकर्ता मृतक के चचेरे भाई हैप्पी शर्मा को रात करीब साढ़े सात बजे लोगों ने सूचना दी कि दो युवक मनीष को उसी की मोटर साइकिल पर बैठाकर कहीं ले जा रहे हैं। लोगों ने बाइक को रोका तो वह गिर गए, मनीष शर्मा की हालत खराब थी, जिसे उपचार के लिए कस्बा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालत नाजुक होने के चलते वहां से ग्रेटर नोएडा के जिम्स में उपचार के लिए ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के चचेरे भाई ने दर्ज कराया हत्या का केस
बाइक से गिरने के बाद ही लोगों ने दोनों आरोपितों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सूचना के बाद कस्बे के काफी लोग भी कोतवाली पहुंचे। मृतक के चचेरे भाई ने गढ़ी मोहल्ला निवासी सलमान उर्फ हंडिया और राशिद पर हत्या करने का केस दर्ज कराया है। वहीं सूचना के बाद कोतवाली पुलिस समेत एडीसीपी अशोक कुमार, एसीपी पवन गौतम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात
मामला दो समुदाय के बीच होने व त्योहारों के कारण सुरक्षा की दृष्टि से कस्बे में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर किया गया। पुलिस की टीम क्षेत्र समेत इंटरनेट मीडिया के समस्त प्लेटफॉर्म पर पैनी नजर बनाए हुए है। पुलिस अनुसार घटना स्थल पर दोनों आरोपित शराब के नशे में बाइक से गिर गए थे। उनके साथ मनीष भी बेहोशी की अवस्था में पड़ा था।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम में मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि मौत के कारणों का पता करने के लिए मृतक के बिसरा को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। उनका कहना है कि स्वजन की तहरीर के बाद दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
होली के अगले दिन घर से उठी जवान बेटे की अर्थी
बुधवार को होली का पावन पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मना रहा था वहीं दनकौर कस्बे में उसी रात जवान बेटे की मौत हो जाने से परिवार में मातम पसर गया। मनीष शर्मा दो भाइयों में छोटा था व उसकी एक बहन भी है। पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार की सुबह जब घर से जवान बेटे की अर्थी उठी तो स्वजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।