Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में AC में शॉर्ट-सर्किट से उद्यमी के घर में ब्लास्ट, फ्लैट और सामान जलकर राख

    नोएडा सेक्टर 36 में उद्यमी रमेश अरोड़ा के फ्लैट में एसी में शॉर्ट सर्किट से धमाका हुआ। आग तेजी से फैली लेकिन परिवार सुरक्षित बाहर निकल गया। दमकल कर्मियों ने 30 मिनट में आग पर काबू पाया। फर्नीचर और अन्य सामान जल गए। शॉर्ट सर्किट से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर आग लगने के वीडियो वायरल हुए।

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 18 Jun 2025 08:07 PM (IST)
    Hero Image
    सेक्टर 36 सी 2/70 में लगी आग को बुझाता अग्निशमन कर्मी। सौ. निवासी

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-36 के सी ब्लाक में मंगलवार रात 12:15 बजे उद्यमी के फ्लैट में लगे एसी में शार्ट सर्किट से ब्लास्ट हो गया। चंद सेकेंड में आग की लपटें पूरे फ्लैट में फैल गई। सूचना पर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और अग्निशमनकर्मी दमकल की गाड़ियों के साथ पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गनीमत रही कि उद्यमी रमेश अरोड़ा परिवार समेत बाहर निकल गए। अग्निशमन कर्मियों ने चार गाड़ियों की मदद से आग पर 30 मिनट में काबू पा लिया। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सोफा-फर्नीचर, किताब और अन्य सामान जल गया। उद्यमी आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।

    आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष आशु कुमार ने बताया कि उद्यमी रमेश अरोड़ा की बैंकाक में ग्लास फैक्ट्री है। उन्होंने दिल्ली में आफिस बनाया हुआ है। सूचना मिलने पर वह सुरक्षा गार्डों के साथ मौके पर पहुंच गए।

    वहां देखा कि पहली मंजिल के कमरे में एसी में अचानक धुआं निकलने लगा। इससे पहले उनके बेटे सतीश ने धुआं उठने पर पिता को समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया।

    घटना से पहले रात 12 बजे करीब परिवार के सदस्य भोजन के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत फायर स्टेशन से दो गाड़ियां भेज दी गई।

    आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पूरे फ्लैट में धुएं के साथ आग की लपटें फैल गईं। अग्निशमन कर्मियों ने 30 मिनट में आग पर काबू पाकर उसे बुझा दिया।

    इंटरनेट मीडिया पर आग लगने के कई वीडियो भी प्रसारित हो गए। सीएफओ का कहना है कि कंट्रोल रूम पर मकान मालिक का नाम मनीष अरोड़ा बताया गया था। फिलहाल आग से पीछे की तरफ एक अन्य फ्लैट की बालकनी में भी थोड़ा नुकसान हुआ।