Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida: पुलिस प्रताड़ना से परेशान महिला ने की आत्महत्या, आभूषण गिरवी रखकर पुलिसकर्मी को पति ने दी थी रिश्वत

    By Praveen SinghEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 10:52 PM (IST)

    महिला ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि पॉक्सो के मुकदमें में जांच कर रहे दारोगा द्वारा महिला के पति से दो लाख रुपये बतौर रिश्वत ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस प्रताड़ना से परेशान महिला ने की आत्महत्या

    दनकौर, संवाद सहयोगी। दनकौर कस्बा की रहने वाली महिला ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि पॉक्सो के मुकदमें में जांच कर रहे दारोगा द्वारा महिला के पति से दो लाख रुपये बतौर रिश्वत लि गए, तीन लाख की और डिमांड की जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आभूषण गिरवी रखकर पति ने दी थी रिश्वत

    पीड़ित पति ने आभूषण गिरवी रखकर पुलिसकर्मी को रिश्वत की रकम दी थी। पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने अपनी जान दी है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद महिला के पति व अन्य स्वजन ने कोतवाली के सामने शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया। लोगों को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गये। दारोगा राम भजन सिंह के खिलाफ पीड़ित स्वजन ने तहरीर दी है।

    दारोगा ने मांगे थे पांच लाख रुपये 

    कस्बा के झाझर रोड स्थित मोहल्ला सिरोधनिया की रहने वाली मोनी (30) व उसके पति विपिन समेत अन्य दो लोगों पर महिला की ननद ने करीब चार दिन पहले न्यायालय के आदेश पर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि इस मामले की जांच कर रहे दारोगा द्वारा महिला मोनी व उसके पति विपिन से पांच लाख रुपये की मांग की गई।

    दारोगा द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह दर्ज मुकदमे में उन्हें राहत पहुंचाएगा। आरोप है कि महिला के पति द्वारा उसके आभूषण गिरवीं रखकर दारोगा को दो लाख रुपये दे दिये गये जबकि जल्द ही शेष तीन लाख रुपये देने का आश्वासन दिया गया। विपिन का आरोप है कि सोमवार को दारोगा उनके घर पहुंचा और शेष रुपये नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी देने लगा। किसी तरह उसे आश्वासन देकर भेज दिया गया।

    पुलिस की प्रताड़ना से परेशान महिला ने लगाई फांसी

    आरोप है कि पुलिस की प्रताडना से परेशान होकर मोनी ने मंगलवार की शाम घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

    बुधवार को जब महिला का शव दनकौर कस्बा पहुंचा तो उसके पति समेत अन्य स्वजन ने शव को कोतवाली के नजदीक रख कर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने करीब आधा घंटा तक प्रदर्शन किया। सूचना के बाद मौके पर एडीसीपी अशोक कुमार, एसीपी पवन गौतम समेत रबूपुरा व इकोटेक प्रथम कोतवाली की पुलिस भी पहुंची। काफी समझाने बुझाने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ और बाद में महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

    महिला के पक्ष ने जो आरोप लगाए है, उनकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    संजय सिंह, दनकौर कोतवाली प्रभारी