Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Film City में पहली बार होगी फिल्म की शूटिंग, इस दिग्गज निर्देशक ने किया एलान

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 01:32 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में 230 एकड़ में विकसित होने वाली फिल्म सिटी के लिए कंपनी को 90 साल का लाइसेंस दिया गया है। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी को विकसित करने की योजना है। परियोजना पूरी होने पर यह दस हजार करोड़ की होगी। पहले चरण की लागत करीब 1500 करोड़ है। फिल्म सिटी को सात जोन में बांटा गया है।

    Hero Image
    फिल्म सिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। (फाइल फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बे व्यू भूटानी इंटरनेशनल फिल्म सिटी की कंसेशन एग्रीमेंट हस्ताक्षर के मौके पर फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर ने एलान किया कि उनकी अगली फिल्म नो एंट्री में एंट्री की शूटिंग यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की इंटरनेशनल फिल्म सिटी में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब शुरू होगा फिल्म सिटी का निर्माण

    उन्होंने कहा, "यह फिल्म सिटी अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी। इसमें भारतीय फिल्मों के साथ-साथ विदेशी फिल्मों की शूटिंग भी होगी। तीन से चार महीने में फिल्म सिटी का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसे तीन साल में पूरा कर शुरू किया जाएगा।"

    उत्तर प्रदेश में निर्मित होने वाली फिल्मों को सरकार से मिलने वाली सब्सिडी को लेकर कुछ दिक्कतें हैं। छोटे ओर बड़े खर्चे की फिल्मों के लिए प्रदेश सरकार समान रूप से सब्सिडी देती है। वह मुख्यमंत्री से मांग करेंगे की फिल्म पर खर्च होने वाली रकम के सापेक्ष सब्सिडी दी जाए। देश की कई राज्यों में इस तरह की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

    बोनी कपूर ने कहा, "फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण संबंधित ढांचे के साथ-साथ प्रशिक्षण की सुविधा भी होगी फिल्म इंस्टीट्यूट शुरू किया जाएगा। प्रयास होगा कि निर्माण के लिए यहां पर केवल कर लोगों को लाने की जरूरत पड़ी शेष सुविधा और प्रशिक्षित कारीगर यही उपलब्ध हो जाए।"

    फिल्म सिटी में निर्माता को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

    उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के निर्माण को आकर्षित करने के लिए उन्हें विशेष छूट दी जाएगी। रामोजी फिल्म सिटी का उदाहरण देते हुए कहा कि फिल्म निर्माता पर बंदिशें के कारण उसे उतनी सफलता नहीं मिल सकती जितनी मिलनी चाहिए थी। इसे ध्यान में रखते हुए इंटरनेशनल फिल्म सिटी में फिल्म निर्माता को बेहतर सुविधाएं और माहौल देने का प्रयास किया जाएगा।"

    यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा, "इंटरनेशनल फिल्म सिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी है विकास कर्ता कंपनी को दी गई है। 1095 दिन में फिल्म सिटी का निर्माण कर संचालन शुरू करना होगा। 230 एकड़ में फिल्म सिटी का पहला चरण है उसके निर्माण पर 1510 करोड़ रुपये खर्च होंगे।"

    यमुना प्राधिकरण को मिलेगा राजस्व

    यमुना प्राधिकरण को नौवें साल से फिल्म सिटी से राजस्व मिलना शुरू होगा। फिल्म सिटी से होने वाली ग्रॉस इनकम का 18 प्रतिशत यमुना प्राधिकरण को मिलेगा। फिल्म सिटी को फिल्म निर्माण के साथ पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित करने की योजना है।

    यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद फिल्म सिटी दूसरी बड़ी परियोजना है जो यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित की जा रही है।

    इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के साथ फिल्म क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। फिल्म सिटी को यमुना एक्सप्रेस-वे से सीधे कनेक्टिविटी दी जाएगी। इससे लोगों को फिल्म सिटी तक आने-जाने में सुविधा होगी।