Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा एयरपोर्ट के लिए कनेक्टविटी सबसे बड़ी चुनौती, पड़ोसी राज्यों के लिए NIAL ने निकाला हल

    Noida International Airport नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) के लिए कनेक्टिविटी एक बड़ी चुनौती है। पड़ोसी राज्यों से यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए NIAL ई-बस सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है। शुरुआत में 200 बसें चलाई जाएंगी। यह सेवा पश्चिम उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा राजस्थान और दिल्ली के यात्रियों के लिए भी उपलब्ध होगी।

    By Arvind Mishra Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 16 Dec 2024 07:56 PM (IST)
    Hero Image
    नोएडा एयरपोर्ट से पड़ोसी राज्यों के शहरों के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें।

    अरविंद मिश्रा, ग्रेटर नोएडा। Jewar Airport: जेवर को दुनिया से जोड़ने वाला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत पड़ोसी राज्यों के बीस सड़क परिवहन को भी मजबूती देगा। नोएडा एयरपोर्ट पर यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (नियाल, NIAL) ई बस सेवा शुरू करने की संभावनाएं तलाश रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए कंपनियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। ई-बस सेवा (Electric Bus Service) का संचालन कंपनी के माध्यम से ही किया जाएगा। शुरुआत में दो सौ बस संचालित करने की योजना है।

    28 जिलों के लिए एयरपोर्ट तक परिवहना सेवा चनौती

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को लेकर यात्रियों पर सर्वे के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा के जिलों को शामिल किया गया था। 28 जिलों से घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए यात्री नोएडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। लेकिन इन जिलों से यात्रियों के एयरपोर्ट तक आने जाने के लिए सड़क परिवहन सेवा सबसे बड़ी चुनौती है।

    तीनों राज्यों के लिए चलेंगी बसें

    अभी गौतमबुद्ध नगर से पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा, राजस्थान के लिए परिवहन सेवा अच्छी नहीं है। इसलिए नियाल इन राज्यों के बीच ई-बस सेवा शुरू करने की योजना तैयार कर रही है। इसके लिए कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं।

    नियाल सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि ई बस सेवा के लिए रूट आदि को लेकर शासन स्तर पर बैठक की जाएगी। बस सेवा से पश्चिम उत्तर प्रदेश के साथ पड़ोसी राज्यों के बीच यात्रियों की आवाजाही आसान होगी।

    कनेक्टिविटी के लिए कई परियोजना पर हो रहा काम

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए कई परियोजना पर काम हो रहा है। इसके तहत हाई स्पीड रेल के अलावा नमो भारत रेल (Namo Bharat Rail) से जोड़ने का प्रस्ताव है। रुंधी व चोला के बीच नई रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव है। आईजीआइ एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) को मेट्रो के जरिये जोड़ने की संभावनाएं भी तलाश की जा रही हैं।

    दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi Mumbai Expressway) और गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे पर काम हो रहा है। लेकिन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेस-वे को छोड़कर अन्य विकल्पों से कनेक्टिविटी में अभी काफी वक्त लगेगा। अप्रैल में एयरपोर्ट के शुरू होने पर यात्रियों को आवागमन की सुविधा को ई-बस सेवा शुरू करने की योजना है।

    इन जिले के लिए होगी ई-बस सेवा

    हरियाणा के गुरुग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, फरीदाबाद, पलवल, मेवात (नूंह), भिवानी, महेंद्रगढ़, उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर व बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, राजस्थान के भरतपुर, अलवर आदि जिले शामिल हैं। इसके अतिरिक्त दिल्ली के लिए भी बस सेवा होगी।