Noida: लक्ष्मी स्टूडियो में नए छात्रों का किया गया स्वागत
Noida News गुलशन कुमार फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (जीकेएफटीआईआई JKFTII) ने नोएडा सेक्टर-16 के लक्ष्मी स्टूडियो में आयोजित किए गए आयोजन के माध्यम से नए छात्रों का स्वागत किया। यह आयोजन मंगलवार को दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया था। इस आयोजन में संस्था के निदेशक हितेश रालहान और संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. दीप्ति त्रिवेदी उपस्थित रहीं।

नोएडा, जेएनएन। गुलशन कुमार फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (जीकेएफटीआईआई, JKFTII) ने नोएडा सेक्टर-16 के लक्ष्मी स्टूडियो में आयोजित किए गए आयोजन के माध्यम से नए छात्रों का स्वागत किया। यह आयोजन मंगलवार को दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया था।
इस आयोजन में संस्था के निदेशक हितेश रालहान और संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. दीप्ति त्रिवेदी उपस्थित रहीं। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकारिता जगत की हस्तियां मौजूद थीं। आयोजन में अतिथियों ने मिलकर प्रारंभिक दीप प्रज्ज्वलन किया, जो इस कार्यक्रम को एक प्रासंगिक और साहसी दृष्टिकोण में प्रस्तुत करता है।
इसके बाद अतिथितियों ने छात्रों को संबोधित भी किया। इस दौरान कहा कि मीडिया और मनोरंजन की दुनिया आपकी अनूठी सृजनात्मकता की प्रतिमा है, जहां आप चुनौतियों का सामना करते हैं, परंपराओं को प्रश्न करते हैं, और अपने जज्बातों को हर कहानी में प्रकट करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।