Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा से भागा नैनीताल में हुई हत्या का आरोपी, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    होरिजन होम्स सोसायटी में रहने वाली महिला की एक सहेली ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि महिला को पता था कि इमरान का नाम ऋषभ नहीं बल्कि इमरान है। हालांकि यह बात महिला ने अपनी स्वजन से छिपाई थी। महिला की इमरान से दूसरी शादी थी।

    By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 17 Aug 2021 07:09 PM (IST)
    Hero Image
    शाहबेरी स्थित होरिजन होम्स सोसायटी। फोटोः जागरण

    ग्रेटर नोएडा [प्रवीण विक्रम सिंह]। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित शाहबेरी के होरिजन होम्स सोसायटी में रहने वाली महिला की नैनीताल के होटल में हुई हत्या के मामले में चौंकाने वाला पर्दाफाश हुआ है। आरोपित इमरान पत्नी की हत्या करने के बाद ग्रेटर नोएडा आया था। वह करीब छह घंटे तक फ्लैट में सोया और दोपहर साढ़े बारह बजे अपना सारा सामान लेकर सोसायटी से भाग निकला। भागते दौरान वह सीसीटीवी में कैद हुआ है। वहीं लव जिहाद का मामला झूठा निकला है। महिला ने अपनी मर्जी से एक वर्ष पूर्व इमरान से निकाह किया था। यह बात सोसायटी में रहने वाले अन्य लोगों को भी पता थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होरिजन होम्स सोसायटी में रहने वाली महिला की एक सहेली ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि महिला को पता था कि इमरान का नाम ऋषभ नहीं बल्कि इमरान है। हालांकि यह बात महिला ने अपनी स्वजन से छिपाई थी। महिला की इमरान से दूसरी शादी थी। वर्ष 2007 में उसने पहली शादी ठेकेदार पवन कुमार से हुई थी। दोनों की 13 वर्षीय बेटी सनाया है जो कि माँ के साथ रहती थी। पवन व महिला के बीच तलाक का मामला इटावा की कोर्ट में विचाराधीन है। सोसायटी के जिस फ्लैट में महिला रहती थी वह उसका खुद का था जबकि शाहबेरी में ही उसका भाई किराए के फ्लैट पर रहता था। आरोपित इमरान गाजियाबाद के पटेल नगर का रहने वाला है। वर्तमान में वह फरार है। उसको शाहबेरी में लोग ऋषभ नाम से भी जानते थे।

    यह है मामला

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी स्थित होरिजन होम्स सोसायटी निवासी महिला अपने पति इमरान उर्फ ऋषभ व दो अन्य दोस्त श्वेता शर्मा और अलमास के साथ बीते 15 अगस्त को नैनीताल घूमने गई थी। स्वतंत्रता दिवस की रात शराब पार्टी हुई और इमरान ने देर रात पत्नी की हत्या कर दी। अगले दिन 16 अगस्त की सुबह महिला का शव कमरे में होटल में मिला था। मामले में नैनीताल जिले के मल्लीवाल थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।