Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ सकता है NH-34, नया रोड बनाने पर हो रहा विचार; जानिए प्राधिकरण का क्या है प्लान

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 07:11 PM (IST)

    Noida International Airport नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एनएच 34 से जोड़ने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। प्राधिकरण और एनएचएआई के अधिकारियों के बीच पहले चरण की वार्ता में एलाइन्मेंट को लेकर विचार-विमर्श हो चुका है। जल्द ही इसका ठोस प्रस्ताव तैयार हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) और यमुना एक्सप्रेस-वे से भी एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा।

    Hero Image
    एनएच 34 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए बन सकता है नया मार्ग।

    अरविंद मिश्रा, ग्रेटर नोएडा। Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एनएच 34 से कनेक्टिविटी की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। प्राधिकरण व एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों के बीच पहले चरण की वार्ता में एलाइन्मेंट को लेकर विचार विमर्श हो चुका है। जल्द ही इसका ठोस प्रस्ताव तैयार हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की राष्ट्रीय राजमार्ग व एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी के लिए लिंक रोड का नेटवर्क तैयार हो रहा है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे को एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए फरीदाबाद के नजदीक बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट तक 31 किमी लंबा लिंक मार्ग लगभग तैयार हो चुका है।

    नोएडा एयरपोर्ट तक लिंक एक्सप्रेस-वे का एलाइन्मेंट तैयार

    गंगा एक्सप्रेस-वे से नोएडा एयरपोर्ट तक लिंक एक्सप्रेस-वे का एलाइन्मेंट यूपीडा ने तैयार किया है, लेकिन अभी तक एनएच 34 से नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी नहीं है। इसे पूरा करने के लिए नए मार्ग की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। यमुना प्राधिकरण व एनएचएआई के अधिकारियों के बीच एक दौर की वार्ता हो चुकी है।

    इसमें एलाइन्मेंट को लेकर चर्चा की गई है कि नोएडा एयरपोर्ट की एनएच 34 से कनेक्टिविटी सिकंदराबाद से हो या खुर्जा से होनी चाहिए। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि अभी शुरुआती चर्चा हुई है। ठोस प्रस्ताव आने पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

    नोएडा एयरपोर्ट के पहले चरण में जेवर सिकंदराबाद मार्ग का हिस्सा हो चुका है अधिगृहीत

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण में छह गांव की 1334 हे. जमीन अधिगृहीत हुई है। इस अधिग्रहण में जेवर सिकंदराबाद मार्ग का करीब तीन किमी हिस्सा भी अधिगृहीत हो चुका है। जेवर से जहांगीरपुर, झाझर होकर सिकंदराबाद वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है।

    इससे पहले एयरपोर्ट की खुर्जा से कनेक्टिविटी पर विचार हो चुका है, लेकिन इस पर कोई आगे कार्रवाई नहीं बढ़ी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस-वे भी एनएच 34 से होकर यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ेगा।

    यह एक्सप्रेस-वे न्यू नोएडा के साथ यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित गांवों से गुजरते हुए फिल्म सिटी के नजदीक यमुना एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। इसका एलाइन्मेंट एनएच 34 को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए नए मार्ग के एलाइन्मेंट में अड़चन बन सकता है।