Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाना होगा बेहद आसान, नई कनेक्टिविटी से 16 किमी कम होगी दूरी

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 12:40 PM (IST)

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच नई कनेक्टिविटी बनने से सफर बेहद आसान होगा जाएगा। साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली नई कनेक्टिविटी से यातायात भार कम होगा और यात्रा दूरी 16 किमी कम हो जाएगी। एलजी चौक से एक्सप्रेसवे की दूरी अब केवल 5 मिनट में पूरी हो सकेगी। इस प्रोजेक्ट पर 147 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की फाइल फोटो। सौ.- जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा दोनों शहरों को जोड़ने के लिए नई कनेक्टिविटी तैयार हो रही है, जिसके तहत हरनंदी पर पुल की एप्रोच रोड का काम चल रहा है, जो अगस्त तक पूरा होगा। यह एप्रोच रोड हरनंदी पुल से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की 45 मीटर सर्विस रोड तक करीब 623 मीटर तक बनाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे प्रोजेक्ट पर कितने करोड़ होंगे खर्च?

    कंपनी ने आठ फरवरी को निर्माण शुरू किया था। इसके बनने के बाद ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से एक्सप्रेसवे तक की दूरी महज पांच मिनट में पूरी की जा सकेगी। पहले यह दूरी तय करने में 16 किमी अतिरिक्त चलना पड़ता था। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 147 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है।

    इन सेक्टरों को मिलेगा इसका लाभ

    एलजी चौक से एक्सप्रेसवे तक यह लिंक 2,090 मीटर लंबा है। इसे 60 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है। इस लिंक रोड पर एक पुल हरनंदी पर सेतु निगम बना रहा है। यह पुल नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सहभागिता से बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा की एप्रोच रोड ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और नोएडा प्राधिकरण बना रहा है।

    प्राधिकरण का एरिया करीब 1,020 मीटर का है। इसमें 45 मीटर चौड़ी सड़क एप्रोच रोड 623 मीटर की है। दिल्ली और नोएडा से एक्सप्रेसवे होते हुए परी चौक, एलजी चौक, कलक्ट्रेट, सूरजपुर, सेक्टर गामा एक, गामा दो, बीटा एक, बीटा दो, उद्योग विहार, उद्योग विहार एक्सटेंशन, गाजियाबाद को जाने वाले लोगों को 16 किमी अतिरिक्त चलना पड़ता था। इसके बनने से दूरी कम होगी। कई सेक्टरों को इसका लाभ मिलेगा।

    क्या होगा खास?

    62 करोड़ रुपये में पुल का निर्माण किया जा रहा है।

    सेतु की लंबाई 210 मीटर है। इसको बनाने में 62.40 करोड़ खर्च किए जा रहे है।

    परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 25 जनवरी 2019 में किया था।

    नोएडा की ओर बनाई जाने वाली इस एप्रोच रोड की ऊंचाई 5.50 मीटर से 8.50 मीटर तक है।

    वहीं ग्रेटर नोएडा की ओर परियोजना की लंबाई 1070 मीटर है।

    comedy show banner
    comedy show banner