Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, पश्चिमी यूपी के गैंग से क्यों जुड़े थे नोएडा से गिरफ्तार खूंखार नक्सली?

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2016 12:47 PM (IST)

    नोएडा के हिंडन विहार से गिरफ्तार नक्सलियों में चार को रिमांड पर लेकर चल रही पूछताछ में नक्सलियों की एक के बाद एक साजिश सामने आ रही है।

    Hero Image

    नोएडा (रजनी कान्त मिश्र)। नोएडा के हिंडन विहार से गिरफ्तार नक्सलियों में चार को रिमांड पर लेकर चल रही पूछताछ में नक्सलियों की एक के बाद एक साजिश सामने आ रही है। एनसीआर में बेस कैंप बनाने के बाद नक्सली पश्चिमी यूपी के गैंगों से केवल इसलिए गठजोड़ कर रहे थे कि उन्हें भाड़े पर हत्या के लिए काम मिल सके और आसानी से हथियार उपलब्ध हो जाएं। इसके लिए उनकी कई गैंग से बातचीत हुई थी, लेकिन किस-किस गैंग से गठजोड़ हुआ था अभी पता नहीं लग सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेरर लिंक खंगाल रही एटीएस

    यूपी एटीएस के आइजी असीम अरुण के मुताबिक, नोएडा में रिमांड पर लिए गए नक्सलियों से पूछताछ कर टेरर लिंक खंगाला जा रहा है।

    आइजी के अनुसार कुछ माह पहले यूपी से गिरफ्तार आइएसआइएस से जुड़े युवक से पूछताछ में पता लगा था कि उनके साथ के कुछ लड़कों ने बिहार, झारखंड में नक्सली गैंगों से विस्फोटक और हथियार खरीदने की कोशिश की थी। इसकी जानकारी होने पर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हुई थी।

    NCR में बड़े हमले की साजिश नाकाम, 9 नक्सली गिरफ्तार

    अब यूपी में इन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है। यही कारण है कि टेरर लिंक खंगाला जा रहा है। हालांकि अबतक कोई ऐसा प्रमाण नहीं मिला है, जिससे पता लगे कि कहीं से वह किसी आतंकी संगठन से जुड़े थे।

    नोएडा में कैसे पकड़ेे गए 9 खूंखार नक्सली, जानेंं ATS के ऑपरेशन की पूरी कहानी

    उधर, एटीएस के सूत्रों की माने तो बड़े स्तर पर हथियार बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से लाकर यहा सप्लाई करने की योजना थी। देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त गैंग को भी पैसे के लिए नक्सली हथियार बेच सकते थे। इस संभावना को लेकर भी पूछताछ चल रही है।

    सुनील रविदास से कराया जाएगा आमना-सामना

    नोएडा से गिरफ्तार नक्सलियों में रंजीत, कृष्णा, पवन और आशीष को एटीएस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। चंदौली से गिरफ्तार नक्सली कमांडर सुनील रविदास को एटीएस रिमांड पर लेकर नोएडा लाएगी। जिससे इन सभी का आमना-सामना कराया जा सके। कॉल इंटरसेप्ट में सामने आई अन्य कई बातों के संबंध में पूछताछ हो भी की जाएगी।

    रमापति उर्फ बुढ़ऊ की तलाश में एटीएस

    नक्सली गैंग से जुड़े नोएडा से 9, चंदौली से एक और सासाराम से दो की अबतक एटीएस ने गिरफ्तारी की है। रमापति उर्फ बुढ़ऊ नाम का नक्सली नोएडा और चंदौली से गिरफ्तार नक्सलियों के संपर्क में था। रमापति के अलावा नोएडा में पकड़े गए कृष्णा को बिहार में विस्फोटक देने वाले करण की तलाश एटीएस कर रही है।

    आशीष करा रहा था एके 47 की डील

    रिमांड पर लिए गए अलीगढ़ के आशीष सारस्वत ने ही पश्चिमी यूपी के एक आर्म डीलर से नक्सलियों को एके 47 दिलाने के लिए डील कराई थी। नक्सलियों को लेकर वह वहां गया भी था।

    अलीगढ़ या कासगंज से एके 47 की सप्लाई होनी थी। जो कॉल इंटरसेप्ट हुई है उसे लेकर आशीष से पूछताछ की जा रही है। एटीएस प्रयास कर रही है कि डीलर तक पहुंच एके 47 बरामद किया जाए।