Noida News: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से किया विवाह, जान को खतरा बता पुलिस से मांगी सुरक्षा
जेवर क्षेत्र में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से प्रेम विवाह किया है। युवती ने धर्म परिवर्तन कर शादी की है। उसने वीडियो जारी कर सुरक्षा मांगी है क्योंकि उसके परिवार वाले इस विवाह से नाखुश हैं और उन्हें धमकियां मिल रही हैं। युवती ने न्यायालय में भी अपनी मर्जी से शादी करने का बयान दिया है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। जेवर कोतवाली क्षेत्र की एक गांव निवासी मुस्लिम युवती नरगिस ने पड़ोस के गांव निवासी हिंदू युवक से प्रेम विवाह कर लिया। विवाह से डेढ़ वर्ष पूर्व युवती ने धर्म परिवर्तन कर लिया था। पिछले छह माह से लिवइन में रहने के बाद दोनों ने 28 अप्रैल को शादी कर ली।
अब युवती का आरोप है कि शादी से उसके स्वजन खुश नहीं है और उसके पति और ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इससे वह काफी डरी हुई है। युवती ने सोशल पर वीडियो वायरल करते हुए जेवर पुलिस से सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।
इंटर पास है युवती
युवती ने शादी के बाद हरिद्वार जिला न्यायालय में दिए अपने बयान और स्वजन के खिलाफ दी शिकायत भी वायरल की है। युवती ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम हरिद्वार के यहां दिए बयान में बताया कि वह इंटर पास है शैक्षिक प्रमाणपत्रों के अनुसार उसकी उम्र 20 वर्ष है। समाज में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को देखते हुए डेढ़ वर्ष पूर्व अपना धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया।
शादी से खुश नहीं लड़की के घरवाले
लगभग एक वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात क्षेत्र के ही रहने वाले रितिक चौधरी से हुई और छह माह से उसके साथ लिवइन में रहने लगी। दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे। 28 अप्रैल को दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली। नरगिस का आरोप है कि शादी से उसके स्वजन खुश नहीं हैं।
झूठे केस में फंसाने की धमकी
नरगिस ने बताया कि 30 अप्रैल को पति से बाजार में उसके स्वजन मिले और उनके साथ गाली गलौज व बदतमीजी करने के साथ ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इससे वे काफी डरे हुए हैं। युवती ने न्यायालय को दिए बयान में बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है उसके साथ किसी तरह की किसी ने काई जोर जबरदस्ती नहीं की है।
इस संबंध में जेवर कोतवाली निरीक्षक संजय सिंह ने बताय कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी हुई है कि कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर पड़ोसी गांव के युवक से शादी करने की बात कही है। वर्तमान में दोनों यहां नहीं हैं। युवक युवती दोनों बालिग बताए जा रहे हैं। मामले की जांच कराई जा रही है। उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।