Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में प्रीपेड मीटर से काटा गया पैसा, पूछने पर ग्रुप मेल आईडी पर किया ब्लॉक

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 12:06 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-1 स्थित एवेन्यू-4 सोसायटी के निवासियों ने एओए पर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। निवासियों के अनुसार डिफॉल्टरों को वोट दे ...और पढ़ें

    Hero Image
    गौर सिटी की सोसायटी में धांधली का आरोप।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-1 स्थित एवेन्यू-4 सोसायटी में अनियमितताओ का आरोप स्थानीय निवासियों ने अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन (एओए) पर लगाए हैं। प्रीपेड मीटर से पैसा काटा जा रहा है। पूूछने पर एओए की ओर से गूगल ग्रुप ईमेल आईडी पर ब्लॉक किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव के दौरान अनियमितताएं हुईं। डिफाल्टर को वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार मिला। चुनाव जीतकर एओए बोर्ड में शामिल भी हुए। निवासियों की ओर से गंभीर आरोप एओए पर लगाए गए हैं।

    प्रीपेड मीटर से कट गए 4 हजार रुपये

    निवासी कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनके प्रीपेड मीटर से एक दिन में 4016 रुपये कट गए। एओए की ओर से रुपये कटने का विवरण भी नहीं दिया गया। सोसायटी में पेंट कार्य का 64 लोगों ने भुगतान नहीं किया है। यह सभी डिफाल्टर सूची में शामिल थे और नियमानुसार वोट करने का अधिकार नहीं था।

    मीटर रीचार्ज करने में डर रहे निवासी

    चुनाव अधिकारी से साठगांठ कर इन लोगों ने मतदान किया और प्रत्याशी बनकर आए व एओ बोर्ड में शामिल हुए। चुनाव में डिप्टी रजिस्ट्रार के निर्देशों को दरकिनार किया गया। बीते 10 महीने तक मीटर खराब था जो एओए ने नहीं बदला।

    इस संबंध में कई शिकायतें दी गईं। बिजली का कितना बकाया है वह भी स्पष्ट नहीं है। हाल में रुपये कटने के बाद मीटर रीचार्ज करने में अब डर लग रहा है। इस स्थिति में सोसायटी के फंड में एक बड़ा गबन हो सकता है। एओए और मेंटनेंस प्रबंधन प्रीपेड मीटर से कटे रुपये के विषय में जानकारी देने से बच रहे हैं।

    सोसायटी में गंदगी का अंबार

    सोसायटी निवासी अजय सिंह ने बताया कि एओए गठन को चार माह पूरे हो गए हैं। निवासी इनके कार्य से परेशान हैं। सोसायटी में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है। फ्लोर की सफाई देर से होती है। बेसमेंट में गंदगी और जल भराव की समस्या है। इससे बीमारी फैलने और मच्छर पनप रहे हैं।

    सेंट्रल पार्क की भी स्थिति बदहाल है। वाशरूम और किचन में तीन दिन से पानी की समस्या बनी हुई है। एओए की कार्यशैली से लोग परेशान हैं। चार महीने में मासिक आय व्यय का ब्यौरा भी लोगों के साथ साझा नहीं किया गया।

    राजनीति से प्रेरित होकर पैसा देने की नीयत नहीं

    एओए अध्यक्ष दिलीप सक्सेना ने बताया कि आठ माह से शिकायतकर्ता का मीटर खराब है। पूर्व एओए ने बायपास कनेक्शन देकर बिजली की आपूर्ति की।

    नई एओए ने मीटर बदलवाया और उनको बकाए को जमा करने के लिए कहा। बकाया उन्होंने जमा नहीं किया। उसके बाद पैसा कटा। शिकायतकर्ता राजनीति से प्रेरित हैं। सुविधाओं के भुगतान की नीयत नहीं है। सुविधाओं में छूट देकर बाकी निवासियों के साथ नाइंसाफ एओए की ओर से नहीं की जा सकती है।