Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Model Death: फैमिली को सौंपा गया वंशिका का शव, मॉडल विराज का चल रहा उपचार

    By Gaurav SharmaEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 10:09 AM (IST)

    रविवार दोपहर लक्ष्मी स्टूडियो में आल इंडिया रनवे के नाम से फैशन शो का आयोजन किया जा रहा था। शो शुरू होने से ठीक पहले हादसा हो गया। स्टेड पर लाइटिंग ट् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Noida Model Death: फैमिली को सौंपा गया वंशिका का शव, मॉडल विराज का चल रहा उपचार

    नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-16ए स्थित लक्ष्मी स्टूडियो में रविवार दोपहर हुए हादसे में जान गंवाने वाली मॉडल वंशिका चौपड़ा का शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया। हादसे के बाद आयोजन में प्रतिभाग करने पहुंचे मॉडल सहमे हुए हैं।

    आयोजक से पूछताछ कर रही है पुलिस

    वहीं पुलिस ने वंशिका के भाई हर्ष चौपड़ा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आयोजकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

    रविवार दोपहर लक्ष्मी स्टूडियो में आल इंडिया रनवे के नाम से फैशन शो का आयोजन किया जा रहा था। शो शुरू होने से ठीक पहले हादसा हो गया। स्टेड पर लाइटिंग ट्रस (लोहे का जालनुमा खंभा) वंशिका चौपड़ा और विराज उर्फ बाबी राज के ऊपर गिर गया। जिसमें दोनों दबकर घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने वंशिका को मृत घोषित कर दिया, जबकि विराज का कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने वंशिका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया। वहीं विराज के दोस्तों ने उसकी फोटो इंटरनेट मीडिया पर साझा की है।

    साथ ही बताया है कि विराज के सिर और कमर में गंभीर चोट आई हैं। डाक्टरों ने सिर का आपरेशन किया है। कमर की हड्डी में फ्रैक्चर है। उसके उपचार में कई और दिन लगेंगे।

    आयोजन में जुटे थे 500 से ज्यादा लोग

    एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि शो के आयोजकों से पूछताछ की जा रही है। शो में प्रतिभाग के लिए आए माडल माहिर गौतम ने बताया कि आयोजन में 500 से अधिक लोग इकट्ठा हुए थे। शो का आयोजन दोपहर दो बजे से रात 11-12 बजे तक होना था। जिसमें डिजाइनरों और आयोजकों के द्वारा माडल्स को बुलाया गया था, लेकिन हादसे ने सभी को शोक में डुबा दिया है।