नोएडा में मेजर जनरल के कुत्ते ने कर्नल की बहू को काटा, घायल हालत में महिला अस्पताल रेफर; केस दर्ज
सेक्टर-29 में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल ने पड़ोसी मेजर जनरल पर अपने पालतू कुत्ते से बहू को कटवाने का आरोप लगाया है। सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में एसके शर्मा का कहना है कि वह सेना से सेवानिवृत्त कर्नल हैं और परिवार संग ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में रहते हैं।

नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-29 में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल ने पड़ोसी मेजर जनरल पर अपने पालतू कुत्ते से बहू को कटवाने का आरोप लगाया है। सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में एसके शर्मा का कहना है कि वह सेना से सेवानिवृत्त कर्नल हैं और परिवार संग ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में रहते हैं। 14 मई की देर रात वह परिवार संग मार्केट से वापस आए।
इसी दौरान पड़ोसी मेजर जनरल के पालतू कुत्ते ने उनकी बहू के पैर में काट लिया। कुत्ते के काटने के कारण दर्द से वह चीखने लगी। बहू को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई।
कर्नल ने मेजर जनरल से जब कुत्ते के वैक्सीनेशन और रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने इसे देने से मना कर दिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि आइपीसी की धारा-289 (जीव जंतु के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण) की धारा में केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। सभी पहलुओं पर मामले की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।