Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के पारस टिएरा सोसायटी में हादसा, देर रात लिफ्ट हुई खराब; तीन युवक फंसे

    Updated: Mon, 13 May 2024 07:15 AM (IST)

    कोतवाली सेक्टर-142 क्षेत्र के सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी में रविवार देर रात लिफ्ट खराब होने से दुर्घटना हो गई। इस घटना में तीन युवक फंस गए। ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Noida News: पारस टियरा सोसायटी में देर रात लिफ्ट हुई खराब, तीन युवक फंसे (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, नोएडा। कोतवाली सेक्टर-142 क्षेत्र के सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी में रविवार देर रात लिफ्ट खराब होने से दुर्घटना हो गई। इस घटना में तीन युवक फंस गए।

    लिफ्ट में अचानक आई खराबी के चलते सीधे 25वीं मंजिल पर जा रुकी। घटना के बाद सोसायटी के लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह शांत किया।

    चौथी मंजिल पर खराब हो गई लिफ्ट

    सोसायटी के निवासियों के अनुसार, टावर-5 की लिफ्ट चौथी मंजिल पर खराब हो गई थी। जब तीन युवक लिफ्ट से बाहर निकलने लगे, तभी अचानक लिफ्ट फेल हो गई और वह तेजी से ऊपर उठने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना में लिफ्ट सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई। बताया जा रहा है की लिफ्ट ने सबसे ऊपरी मंजिल की छत को तोड़ दिया है। कोतवाली प्रभारी विनीत राणा का कहना है कि तीन युवक लिफ्ट में फंस गए थे। तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।