Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए कौन हैं यूपी के रामवीर तंवर, 'मन की बात' में जिनकी पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sun, 24 Oct 2021 01:28 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम में यूपी के रहने वाले रामवीर तंवर का भी जिक्र किया है। रामवीर तंवर तालाबों के सुंदरीकरण और उन्हें पुनर्जीवित करने का काम पिछले 6 सालों से कर रहे हैं।

    Hero Image
    मन की बात में प्रधानमंत्री ने पोंड मैन की सराहना की

    ग्रेटर नोएडा [अरविंद कुमार मिश्र]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में उन युवाओं का जिक्र किया, जो समाज हित में कुछ अलग हटकर काम कर रहे हैं। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ग्रेटर नोएडा के रामवीर तंवर का भी जिक्र किया है। रामवीर तंवर तालाबों के सुंदरीकरण और उन्हें पुनर्जीवित करने का काम पिछले 6 सालों से कर रहे हैं। गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, हरियाणा के पलवल, मानेसर, दिल्ली समेत करीब 40 तालाबों को वह अभी तक पुनर्जीवित कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामवीर तंवर ने इस अभियान की शुरुआत 2015 से की थी। इससे पहले यह अभियान तलाब के बारे में लोगों को जागरूक करने तक सीमित था, लेकिन बाद में वह इसमें पूरी तरह से जुट गए और तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कर उनका सुंदरीकरण एवं पुनर्जीवित करने का काम शुरू कर दिया। आज 14 लोगों की टीम इस काम में जुटी है।

    तालाब के सुंदरीकरण के लिए छोड़ दी नौकरी

    पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर रामवीर तंवर ने 2018 में अपनी नौकरी छोड़ दी और तालाब के सुंदरीकरण के काम में पूरी तरह जुट गए। उनकी पहचान पोंड मैन ऑफ इंडिया के रूप में स्थापित हो चुकी है। लोगों को तालाबों से जोड़ने के लिए उन्होंने सेल्फी विद पोंड की भी शुरुआत की थी ताकि लोगों को तालाबों के महत्व और उनकी दुर्दशा के बारे में जानकारी हो और तालाबों को बचाया जा सके।

    पीएम ने रामवीर को बताया अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत

    रामवीर तंवर का यही कार्य पीएम मोदी को पसंद आ गया और उन्होंने अपने मन की बात कार्यक्रम में जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने रामवीर तंवर को अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। पीएम मोदी के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर रामवीर काफी खुश हैं और उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया है। रामवीर तंवर के जानने वाले दोस्त व करीबी लोग इसके लिए उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।