Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में जेपी ग्रीन सोसायटी के निवासियों का धरना प्रदर्शन, मेंटेनेंस ऑफिस में लगाया ताला

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 09:31 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा की जेपी ग्रीन सोसाइटी में बिल्डर की मनमानी के खिलाफ निवासियों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि बिल्डर ने अवैध रूप से प्रीपेड मीटर से पैसे काटे। निवासियों ने मेंटेनेंस कार्यालय बंद कर दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बिल्डर के सीईओ के साथ वार्ता पर सहमति बनी और तब तक कटौती रोकने का निर्णय लिया गया।

    Hero Image
    जेपी ग्रींस में विरोध जताने के दौरान मौजूद लोग। सौ. सोसायटीवासी

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। जेपी ग्रीन सोसायटी के ग्रुप हाउसिंग क्लस्टरों के निवासियोंं ने मंगलवार को विरोध जताया। बिल्डर पर मनमानी व अवैध कटौती के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। निवासियों ने सोसायटी स्थित मेंटेनेंस कार्यालय से कर्मचारियों को बाहर कर उसे बंद कर दिया और नारेबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने प्राधिकरण के स्टे आदेश के बावजूद निवासियों की सहमति लिए बिना प्रीपेड मीटर से अवैध रूप से धनराशि की कटौती की है।

    स्टार कोर्ट क्लस्टर एओए के अध्यक्ष डा. रूपेश वर्मा के नेतृत्व में निवासी बिल्डर के मैंटेनेंस कार्यालय पहुंचे और कटौती की गई राशि वापस करने की मांग की। मैनेजर कर्नल शेखर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर निवासियों ने कार्यालय का घेराव कर उसे बंद करा दिया।

    धरना प्रदर्शन की सूचना पर चौकी इंचार्ज अंकित मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्टे आदेश देखने के बाद निवासियों का पैसा लौटाना को कहा।

    बाद में सहमति बनी कि बिल्डर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवन मदान के साथ बुधवार को निवासियोंं की वार्ता आयोजित की जाएगी। तब तक बिजली पानी सेवा पूरी तरह बहाल रहेगी और किसी भी खाते से कटौती नहीं होगी । डा. रूपेश वर्मा ने कहा कि अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ही सोसायटी की कानूनी कस्टोडियन है। बिल्डर सेवा प्रदाता है, जिसे बिना एसोसिएशन की सहमति कोई शुल्क बढ़ाने या निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। सोसायटी निवासी एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उमेश भाटी ने कहा कि बिल्डर की मनमानी और शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    इस मौके पर कौशल श्रीवास्तव, महाराज भट्ट, तरुण खुराना, सुरेंद्र खुल्लर, आलोक सिंह, नरवीर सिरोही, नरेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, मूलचंद शर्मा, प्रवीण भाटी आदि मौजूद रहे।

    -- -- -- -

    अरविंद