Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई को कैंसर की बीमारी, कर्मचारी को अपना पैसा के लिए करना पड़ा मारामारी; कंपनी का घोटाला उजागर

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 04:35 PM (IST)

    जेवर में कर्मचारी पीएफ निकासी की समस्या से परेशान होकर एक व्यक्ति ने समाधान दिवस में गुहार लगाई। कंपनी की लापरवाही के कारण वह अपने भाई के कैंसर के इलाज के लिए पीएफ खाते से पैसे नहीं निकाल पा रहा था। अधिकारियों ने तत्काल समस्या का समाधान करने का आदेश दिया। पीड़ित जो नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काम करता है।

    Hero Image
    जेवर में कर्मचारी पीएफ निकासी की समस्या से परेशान होकर एक व्यक्ति ने समाधान दिवस में गुहार लगाई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जेवर। कंपनी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण एक कर्मचारी अपने भाई के कैंसर के इलाज के लिए पीएफ खाते से पैसा नहीं निकाल पा रहा है।

    महीनों चक्कर लगाने से थककर कर्मचारी ने शनिवार को जेवर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को अपनी पीड़ा सुनाई, जिससे सभी दंग रह गए। अधिकारियों ने तुरंत कर्मचारी की पीएफ निकासी की समस्या का समाधान करने के आदेश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ के अजनिया गांव निवासी अरमान अली ने शिकायत की कि वह करीब दो साल से नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिटर के रूप में काम कर रहा था।

    उसके भाई नहने खान को लिवर कैंसर होने का पता चला और उसे पैसों की जरूरत पड़ी, तो उसने अपने यूएन नंबर का इस्तेमाल करके पीएफ निकालने की कोशिश की। लेकिन, पीड़ित के यूएन नंबर पर पीएफ की रकम दिखाई नहीं दी।

    संबंधित कंपनी ने पीएफ की रकम जमा नहीं की। जब उसने कंपनी के कार्यालय से संपर्क किया, तो वहां के अधिकारियों ने उसे कई बहाने बनाकर चक्कर कटवाए।