भाई को कैंसर की बीमारी, कर्मचारी को अपना पैसा के लिए करना पड़ा मारामारी; कंपनी का घोटाला उजागर
जेवर में कर्मचारी पीएफ निकासी की समस्या से परेशान होकर एक व्यक्ति ने समाधान दिवस में गुहार लगाई। कंपनी की लापरवाही के कारण वह अपने भाई के कैंसर के इलाज के लिए पीएफ खाते से पैसे नहीं निकाल पा रहा था। अधिकारियों ने तत्काल समस्या का समाधान करने का आदेश दिया। पीड़ित जो नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काम करता है।

जागरण संवाददाता, जेवर। कंपनी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण एक कर्मचारी अपने भाई के कैंसर के इलाज के लिए पीएफ खाते से पैसा नहीं निकाल पा रहा है।
महीनों चक्कर लगाने से थककर कर्मचारी ने शनिवार को जेवर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को अपनी पीड़ा सुनाई, जिससे सभी दंग रह गए। अधिकारियों ने तुरंत कर्मचारी की पीएफ निकासी की समस्या का समाधान करने के आदेश दिए।
अलीगढ़ के अजनिया गांव निवासी अरमान अली ने शिकायत की कि वह करीब दो साल से नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिटर के रूप में काम कर रहा था।
उसके भाई नहने खान को लिवर कैंसर होने का पता चला और उसे पैसों की जरूरत पड़ी, तो उसने अपने यूएन नंबर का इस्तेमाल करके पीएफ निकालने की कोशिश की। लेकिन, पीड़ित के यूएन नंबर पर पीएफ की रकम दिखाई नहीं दी।
संबंधित कंपनी ने पीएफ की रकम जमा नहीं की। जब उसने कंपनी के कार्यालय से संपर्क किया, तो वहां के अधिकारियों ने उसे कई बहाने बनाकर चक्कर कटवाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।