Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में यहां लगेगा 164 सालों से चला आ रहा बलदेव छठ मेला, 29 अगस्त होगा शुरू

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 02:23 PM (IST)

    जेवर के प्राचीन दाऊजी मंदिर में 164 वर्षों से आयोजित हो रहे मेले का शुभारंभ 29 अगस्त से होगा। नौ दिनों तक चलने वाले इस मेले में कबड्डी कुश्ती रागिनी और विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। महिला कबड्डी का फाइनल 30 अगस्त को और पुरुष कबड्डी का फाइनल 2 सितंबर को होगा। कुश्ती दंगल 4 और 5 सितंबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।

    Hero Image
    29 अगस्त से छह सितंबर तक आयोजित होगा दाऊजी मंदिर पर बलदेव छठ मेला। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता जेवर (नोएडा)। प्राचीन दाऊजी मंदिर जेवर पर पिछले 164 वर्षों से आयोजित होते चले आ रहे मेले का इस वर्ष 29 अगस्त से आयोजन शुरू होगा। मेला प्रबंध समिति ने मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    नौ दिन तक चलने वाले विशाल मेले में महिला पुरुष कबड्डी, कुश्ती दंगल में जेवर व आसपास के अलावा दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान तक के खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने पहुंचते हैं।

    मेले में फूल बंगला, क्षेत्रीय कलाकारों के द्वारा रागिनी मुकाबला और अंत में बैंड प्रदर्शन,भव्य काली अखाड़े के अलावा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मेला प्रबंध समिति के अध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि 29 अगस्त को दोपहर बाहर बजे ध्वजारोहण के साथ मेले का शुभारंभ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालानंद महाराज दाऊजी महाराज की महिमा भक्तों को सुनाएंगे। उसी दिन महिला कबड्डी का शुभारंभ भी होगा, जिसका फाइनल मुकाबला 30 अगस्त को होगा। प्रथम विजेता टीम को 51 हजार नगद और ट्रॉफी व द्वितीय विजेता को 31 हजार रुपये नगद व ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा।

    पुरुष कबड्डी 31 अगस्त से शुरू होगी जिसका फाइनल मुकाबला दो सितंबर को होगा प्रथम विजेता को एक लाख एक हजार रुपये नगद व ट्राफी और द्वितीय विजेता को 71 हजार रुपये नगद व एक ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा।

    चार सितंबर को कुश्ती दंगल का आयोजन होगा, जिसमें नंबर वन रहने वाले पहलवान को 51 हजार रुपये नगद और रेशमी सेला से सम्मानित किया जाएगा। विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन पांच सितंबर को होगा।

    मुख्य अतिथि सांसद डॉ. महेश शर्मा रहेंगे दंगल में फाइनल कुश्ती विजेता पहलवान को एक लाख एक हजार रुपये नगद और एक रेशमी सेला देकर सम्मानित किया जाएगा।

    मेले में जयवीर भाटी, दीपा चौधरी, नरदेव बैनीवाल की टीमें रागनी मुकाबला पेश करेंगी। मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

    -- -