नोएडा के इस हिस्से को मिल जाएगी जाम से राहत? ट्रैफिक पुलिस ने चलाया 'अतिक्रमण हटाओ अभियान'
जेवर में ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान नो पार्किंग क्षेत्र और सड़कों पर खड़े वाहनों को हटाया गया साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई। चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए 45 वाहनों के चालान किए गए। एसीपी उमेश यादव ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
जागरण संवाददाता जेवर (नोएडा)। ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस ने जेवर कस्बे में आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया।
इस दौरान नो पार्किंग क्षेत्र में सड़क और किनारें पर खड़े होने वाले वाहनों, वेंडर जोन से अलग फल और सब्जी बेचने वाली रहड़ी ठेली वाले को चेतावनी देते हुए हटाया गया।
जेवर चौराहे के आसपास सड़कों पर दुकानों के आगे समान रखने वाले दुकानदारों को भी चेतावनी देते हुए समान हटवाया गया। इस दौरान 45 वाहनों के चालान किए गए। एसीपी ट्रैफिक उमेश यादव मंगलवार सुबह प्रभारी यातायात निरीक्षक राजेंद्र दीक्षित और ट्रैफिक कर्मीयों के साथ जेवर चौराहे पर पहुंचे।
सड़कों पर अतिक्रमण के चलते एयरपोर्ट पर निर्माण सामग्री और हरियाणा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों के निकलने तक को जगह न बचने से कस्बे में दिनभर जाम की स्थिति रहती है। ट्रैफिक पुलिस ने चौराहे के अलावा मुख्य सड़कों पर खड़े वाहनों के चालान करते हुए उन्हें तुरंत सड़क से हटवाया।
साथ ही रहड़ी ठेली वालों को नगर पंचायत द्वारा तय वेडिंग जोन में ही लगाने के निर्देश देते हुए सड़कों को खाली कराया। एसीपी उमेश यादव ने बताया कि सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।