Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: हवाई जहाज से टप्पेबाजी करने वाला दबोचा, हथियार और गहने बरामद; खुले कई बड़े राज

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 03:34 PM (IST)

    नोएडा पुलिस ने एक मुठभेड़ में अंतरराज्यीय टप्पेबाज बावरिया को गिरफ्तार किया जो हवाई जहाज से यात्रा करके टप्पेबाजी करता था। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक हथियार और गहने बरामद किए हैं। आरोपी एनसीआर समेत कई जिलों में 31 मामलों में शामिल है और सुनारों को चोरी का माल बेचता था। वह अकेले बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाता था।

    Hero Image
    रिक्शे से आकर टप्पेबाजी कर हवाई जहाज से जाने वाला अंतरराज्यीय टप्पेबाज बावरिया गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। हवाई जहाज से जाकर टप्पेबाजी करने वाले अंतरराज्यीय टप्पेबाज बावरिया को नोएडा फेज-3 थाना पुलिस ने रविवार तड़के मुठभेड़ में दबोच लिया। टप्पेबाज पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

    दिल्ली से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस, सोने की तीन चेन, तीन अंगूठी, दो जोड़ी झुमकी तीन जोड़ी बाली व मोबाइल बरामद हुआ। उससे चोरी का माल खरीदने वाले दो सुनारों काे भी गिरफ्तार किया। टप्पेबाज पर एनसीआर समेत कई जिलों में 31 मुकदमे दर्ज हैं और गाजियाबाद विजयनगर थाने का गैंग्सटर है। वह कामकाजी दंपती के घर पर अकेले बच्चों और बुजुर्ग को निशाना बनाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बेटे के दुर्घटना में घायल होने व दूर का रिश्तेदार बताकर वशीभूत करने के बाद टप्पेबाजी करता था। पिछले तीन माह में नोएडा में छह टप्पेबाजी कर चुका है।

    फेज तीन थाना पुलिस रविवार तड़के सेक्टर 61 कट के पास चेकिंग कर रही थी। संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा करने पर वह फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

    डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि उसकी पहचान पंजाब लुधियाना के हरिकीरत नगर समाला चौक के शिवा उर्फ शिव कुमार उर्फ लखविंदर बावरिया के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला है कि वह अंतरराज्यीय टप्पेबाज बावरिया है। वह 2012 से टप्पेबाजी कर रहा है।

    वह दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हरिद्वार, मनाली, मसूरी, गोवा तक में टप्पेबाजी कर चुका है। वह रेकी करने के बाद रिक्शे से घटनास्थल पर जाता है। कामकाजी दंपती के घर पर अकेले बच्चों और बुजुर्ग को निशाना बनाता है।

    वारदात करने के बाद हवाईजहाज से पंजाब चला जाता है। फाइव स्टार होटल में भी ठहरता है। उसने 10 अप्रैल को सेक्टर 15 सी ब्लाक में ज्योत्सना सिन्हा के घर पर अकेले बेटे, 30 जून को सेक्टर 15 ई ब्लॉक में अनिल की बुजुर्ग मां को बेटे का एक्सीडेंट होने, फेज तीन थाना क्षेत्र के मामूरा में तीन घरों में अकेले बच्चे व शिव शक्ति अपार्टमेंट में शिक्षिका के बेटे को दूर का रिश्तेदार बताकर वारदात की थी।

    वह चोरी के माल को फरीदाबाद शिव कालोनी के अनिल कुमार झा, फरीदाबाद के राजेंद्र कालोनी सेक्टर 28 के अंकुर सोलंकी व अजय को बेचता है। इससे होने वाली आय से अपना खर्चा चलता है। पुलिस तीसरे सुनार अजय की तलाश कर रही है।